आप हमेशा सोचते होंगे कि वायु प्रदूषण से लोगों को केवल सांस या स्किन के ही रोग होते है। लेकिन लगातार बढ़ रहे इस वायु प्रदूषण से महिलाओं की बच्चा पैदा करने के क्षमता भी कम हो रही है। दरअसल हाल ही में इसका खुलासा किया गया है।
इस बात का खुलासा ऑस्ट्रिया के वियना में यूरोपीयन सोसायटी ऑफ ह्युमन रिप्रोडक्शन एंड इंब्रायोलॉजी के तहत की गई रिसर्च में हुआ है। वहीं, ये शोध अमेरिकन असोसिएशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस (एएएएस) में प्रकाशित हुआ है। इसमें वायु प्रदूषण का महिलाओं पर पड़ने वाले घातक परिणाम के बारे में जानकारी दी गई है।
इस रिसर्च में इटली की 1,300 महिलाओं पर अध्ययन किया गया। इन महिलाओं के एंटी-मुलरियन हार्मोन स्तर की जांच की गई। पूरे 10 साल इस विषय पर अध्ययन करने के बाद ये नतीजे सामने आए हैं। इस बात का भी खुलासा हुआ कि जो महिलायें ज्यादा स्मोक करती हैं उनकी प्रजनन क्षमता भी कम हो जाती है।
ईशा गुप्ता ने सबके सामने छुए अनुपम खेर के पैर
बता दें कि महिलाओं के शरीर में पाया जाने वाला एंटी- मुलरियन हार्मोन का निर्माण ओवरी की कोशिकाओं के जरिये होता है। ये एक प्रकार का प्रोटीन होता है। एंटी- मुलरियन हार्मोन महिलाओं में बच्चा पैदा करने की क्षमता के लिए जिम्मेदार होता है। बढ़ते प्रदूषण से इस हार्मोन का स्तर गड़बड़ा जाता है जिस वजह से प्रजनन क्षमता पर बता प्रभाव पड़ता है।