दिल्ली के लोगों को जुलाई का महीना आधा बीत जाने के बावजूद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है। अभी भी यहां का तापमान करीब 40 डिग्री पहुंच गया है। वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान लगा बताया कि 15 जुलाई से वहां की जनता को थोड़ी बहुत राहत मिलने के आसार है यानी कि हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज तापामान 39.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। वहीं इस पूरे हफ्ते तापमान ऐसा ही बने रहने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा चल सकती है, जिससे गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिलेगी।
बता दे दिल्ली में जुलाई के महीने में अभी तक 56.5 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन 26.8 मिलीमीटर बारिश ही हुई है, जो कि 53% तक कम है। हालांकि, जुलाई के अंतिम हफ्ते में जोरदार बारिश हो सकती है।
‘कबीर सिंह’ के हिट होते ही बढ़े शाहिद कपूर के भाव, अब एक फिल्म के लेंगे इतने करोड़
जहां दिल्ली में लोग गर्मी से परेशान हैं तो बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम समेत कई राज्यों में हालात बदतर हो चले हैं। असम के 33 जिलों में से 17 जिले बाढ़ से परेशान हैं। इन जिलों में 4.23 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं।
सरकार दे रही किराएदार और मकान मालिक को बड़ी राहत, मिलेंगे ये अधिकार