दुनियाभर में मशहूर बेबी हेल्थ केयर प्रोडक्ट बनाने वाली अमेरिकन कंपनी ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ को लगातार कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले खतरनाक एस्बेस्टस को लेकर काफी लंबे समय से सवालों के घेरे में है। दरअसल, हाल ही में इस कंपनी के बेबी पाउडर में कुछ ऐसे एस्बेस्टस की मात्रा ज्यादा पाई गई है, जिसके इस्तेमाल से कैंसर जैसी भयानक बीमारी होने का खतरा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका दवा नियामक FDA ने हाल ही में ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ कंपनी के बेबी पाउडर की जांच के लिए कुछ सैंपल लिए। इनकी जांच करने के बाद पता चला कि इस पाउडर में कैंसर जैसे कुछ तत्व पाए गए है, जिसके बाद कंपनी ने अमेरिका में लगभग 33 हजार बेबी पाउडर के बोतलों को वापस मंगाया है। वहीं, FDA ने सभी उपभोक्ताओं को इस तरह प्रभावित करने वाले उत्पादों का उपयोग बंद करने की सलाह दी है।
ये है घातक एस्बेस्टस
इस बेबी पाउडर में पाया गया एस्बेस्टस एक घातक कार्सिनोजेन है जिससे इंसानों में कैंसर बढ़ने का खतरा होता है। यह पहली बार है जब अमेरिका की स्वास्थ्य नियामकों ने प्रोडक्ट में एस्बेस्टस की मात्रा का पता लगाया है। वहीं, इकॉनोमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन के एक प्रवक्ता का कहना है कि 22318RB लॉट को वापस बुलाया गया है, जिसके 33 हजार बॉटल्स एक अज्ञात रिटेलर ने बेचे हैं।
‘Johnson & Johnson’ का इस्तेमाल करने वाले हो जाये सावधान, स्टैन्डर्ड क्वालिटी टेस्ट में फेल
इससे पहले भी कई बार ये कंपनी सवालों के घेरे में रही है। इससे पहले भी इसी साल अप्रैल में कंपनी के बेबी शैंपू पर सवाल खड़े हुए थे तो वहीं मई महीने में दिल्ली हाईकोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन को 67 मरीजों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया था। राजस्थान ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने टेस्ट के बाद कंपनी को नोटिस भेजा था।
Jio ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किए ये तीन ‘ऑल इन वन प्लान्स’