स्नेहा मिश्रा
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां किसी भी चीज़ को वायरल होने में मिनट नहीं लगते हैं। अभी पिछले ही दिनों की बात है सोशल मीडिया पर साल 1985 का एक रेस्टोरेंट बिल और साल 1937 की साइकिल का एक बिल वायरल हुआ था। अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही बिल वायरल हो रहा है, लेकिन यह बिल किसी रेस्टोरेंट या साइकिल का नहीं है। यह बिल रॉयल एनफील्ड की ‘बुलेट मोटरसाइकिल’ का है, जिसने बुलेट प्रेमियों को हैरत में डाल दिया है।
आज के समय में किसी के पास बुलेट बाइक का होना शान की बात समझी जाती है। तो वहीं इस मोटरसाइकिल की कीमत भी डेढ़ लाख से ऊपर ही है। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब इस मोटरसाइकिल की कीमत मात्र 19 हजार रुपए थी। आप भी यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि सोशल मीडिया पर साल 1986 का एक बिल खूब वायरल हो रहा है जिसमें ‘बुलेट 350 सीसी’ की कीमत सिर्फ़ 18,700 रूपये लिखी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में बुलेट 350 सीसी बाइक की शुरुआती कीमत 1.60 लाख रूपये है। यह बिल 23 जनवरी, 1986 का है जिसे झारखंड की कोठारी मार्केट में स्थित एक अधिकृत डीलर का बताया जा रहा है।
Toyota Innova hycross, Mahindra xuv700 और Tata Safari के फीचर्स और कीमतों में तुलना
बिल के मुताबिक, उस समय 350 सीसी बुलेट की ऑन रोड कीमत 18,800 रूपये थी, जो डिस्काउंट के बाद 18,700 रूपये में बेची गई थी। ‘बिल’ की यह तस्वीर 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पेज royalenfieled_4567k से पोस्ट की गई थी। जिसके कैप्शन में लिखा था- 1986 में रॉयल एनफील्ड 350 सीसी। इस पोस्ट को अब तक 22 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तो वहीं यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कई कमेंट भी किए हैं।
Tyota Innova Hycross Price: टोयोटा ने लॉन्च की इनोवा हाईक्रॉस, कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
 
					 
							 
			 
                                 
                             