किरन शर्मा
ज़ी टीवी पर ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ नाटक से शुरुआत करने वाली रतन राजपूत को लाली के नाम से सभी लोग जानते हैं। यह शो काफी हिट हुआ था, इसके अलावा रतन ने महाभारत में अंबा और संतोषी मां सीरियल में संतोषी की भूमिका निभाई थी। लेकिन आजकल वह इस सबसे दूर जीवन बिता रही हैं, साल 2018 में रतन के पिता का निधन हो गया था जिसके बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया से ब्रेक ले लिया था। रतन बताती है, कि वह डिप्रेशन की शिकार हो गई थी जिसकी वजह से वह इन सब चीजों से दूर चली गई थी।
ग्लैमर वर्ल्ड के बारे में क्या कहती है, रतन?
रतन राजपूत काफी समय तक टेलीविजन की दुनिया में रही हैं, उन्होंने कई शो भी करें है पर मानसिक रूप से ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने खुद को कुछ समय के लिए इन सबसे अलग कर लिया था। हाल ही में एक वीडियो में रतन ने ग्लैमर वर्ल्ड के बारे में कहा, कि यहां सब लोग दिखावे में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। वह कहती है, कि मुझे समझ नहीं आता कि हाई क्लास सोसायटी क्या होती है। मैं पटना बिहार से हूं, मुंबई की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हूं..मैंने हर वो लाइफ देखी हैं जिसकी लोगों को तमन्ना होती हैं। मैंने उससे दूर रहकर भी देखा और उसमें रही भी हूं पर फिर मुझे हाई क्लास जैसी कोई चीज नहीं दिखी। वही चीजें यहां होती है,जोकि छोटे-छोटे घरों में होती हैं।
ग्लैमर वर्ल्ड के बारे में रतन कहती है, कि यहां लोगों को रेंट देने में दिक्कत हैं, घर की दिक्कत है, लेकिन हाई क्लास दिखाने के लिए लोन लेकर लोग अपना पूरा लाइफ स्टाइल चेंज कर देते हैं। सोचिए, इनके सर पर हाई क्लास सोसाइटी का कितना बोझ है उन्होंने कहा कि कई बार इसी दिखावे की वजह से लोग सुसाइड भी करते हैं। रतन ने अपने वीडियो में हाई और लो क्लास सोसाइटी के बारे में बताया और कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हाई क्लास माना जाता है। इसी हाई क्लास सोसाइटी में गांव के छोटे छोटे लोग आए और चमकते सितारे बन गए। आप देख लीजिए, कि सबसे ज्यादा सुसाइड कहां होती है? इसी हाई क्लास सोसायटी में, क्योंकि लो क्लास सोसाइटी में मैंने खुलापन देखा है। लड़ लेंगे, पिट लेंगे लेकिन अपने काम को लेकर फोकस रहेंगे।
राखी सावंत अपनी और आदिल की शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा 7 महीने पहले कर चुके हैं शादी
आजकल क्या कर रही है रतन?
रतन राजपूत आजकल अपने जीवन के पलों को इंजॉय कर रही है। वह लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूर है लेकिन वह अपने दर्शकों से यूट्यूब के जरिए जुड़ी हैं। वह अपने फैंस के लिए अलग-अलग विषयों पर ब्लॉग बनाती रहती है। हाल ही में रतन ने अपनी यूट्यूब वीडियो में बताया, कि आजकल वह कॉलेज के दिनों को जी रही हैं। दरअसल, रतन डॉक्टर लाजपत राय मेहरा वैलनेस सेंटर से न्यूरोथेरेपी की पढ़ाई कर रही हैं। रतन काफी समय तक डिप्रेशन में रहीं हैं इसलिए उन्होंने न्यूरोथेरेपी सीखने का मन बनाया। अब 35 साल की उम्र में रतन फिर से कॉलेज, लेक्चर और लाइब्रेरी में अपनी जिंदगी के दिनों को बिता रहीं हैं।
रश्मिका मंदाना को एक बार फिर किया गया ट्रोल, जानिए क्यों खफा है एक्ट्रेस से कन्नड इंडस्ट्री
कब करेंगी कमबैक?
इतने समय से टीवी की दुनिया से दूर होने के बारे में रतन कहती हैं कि ब्रेक लेकर मुझे इतना समझ आ गया है, कि काम आपकी जिंदगी का एक हिस्सा है,काम आपकी जिंदगी नहीं है। अब नई चीजों पर फोकस करने और काम पर लौटने का समय आ गया है।