जूली चौरसिया
आईआईटी बॉम्बे में एक 18 साल के छात्र की हॉस्टल की सातवीं मंजिल से गिरने पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्र गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला था और आईआईटी में केमिकल इंजीनियर के फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था । पुलिस का कहना है कि छात्र रविवार सुबह 11:30 बजे सातवीं मंजिल से गिरा था, लेकिन पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि कैंपस में अनुसूचित जाति के छात्र के साथ कथित तौर पर भेदभाव किया जाता था। जिसके कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि B.Tech का यह छात्र सोलंकी अहमदाबाद का रहने वाला था। 3 महीने पहले उसने इस कोर्स में दाखिला लिया था, पहले सेमेस्टर की उसकी परीक्षा शनिवार को ही खत्म हुई थी।
पवई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पढ़ाई के दबाव में छात्र ने इतना बड़ा कदम उठाया है। एपीपीएसी आईआईटी मुंबई ने एक ट्वीट कर कहा कि हम एक 18 वर्षीय दलित छात्र दर्शन सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, उन्होंने 3 महीने पहले ही अपनी टेक के लिए आईआईटी मुंबई में दाखिला लिया था। हमें इसे व्यक्तिगत या निजी मुद्दा नहीं समझना चाहिए बल्कि एक संस्थागत हत्या है। एक और ट्वीट में कहा हमारी शिकायतों के बावजूद संस्थापन ने दलित बहुजन आदिवासी छात्रों के लिए कैंपस को समय सुरक्षित और समावेशी बनाने की परवाह नहीं की। फर्स्ट ईयर के छात्रों को आरक्षण विरोधी भावना और गैर योग्यताओं के मामले में सबसे अधिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।
Sudhir Chaudhary: सुधीर चौधरी पर भड़के लोग, कहा इस मुद्दे को लेकर माफी मांगे
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक सूचना के आधार पर हमने दुर्घटनावष हुई मौत का एक मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है, उन्होंने कहा पहली नजर में लगता है कि दर्शन डिप्रेशन में था। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है, पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसने परीक्षा के कारण तो खुदकुशी नहीं की। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसीलिए मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन