गदर एक प्रेम कथा फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 78 करोड रुपए की कमाई कर लोगों के दिलों पर राज किया, लेकिन इस फिल्म ने कई तरह की कन्ट्रोवर्सी का भी सामना किया जिसके बारे में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया।
सोशल मीडिया का जमाना-
बदलते वक्त में सोशल मीडिया का प्रचलन समाज में ज्यादा हो चुका है जिसके बारे में डायरेक्टर अनिल शर्मा कहते हैं, कि पहले और अब के समय में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है लोग पहले भी इनटॉलरेंट थे और आज भी है, अंतर बस इतना है कि पहले यह सब बातें चाय की दुकानों पर होती थी और आज सोशल मीडिया पर होती है,आजकल सोशल मीडिया पर फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है। आज के समय और लोगों के विचारों को देखते हुए गदर-2 की तैयारी की गई है, पहले के समय में ऐसा कोई माध्यम नहीं था कि हम लोगों- लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकें, लेकिन टि्वटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक के द्वारा अपनी बातों को आसानी से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
गदर को लेकर सिनेमाघरों में क्यों मचा बवाल–
गदर फिल्म को लेकर हुए हंगामे के बारे में अनिल शर्मा ने बताया कि दर्शकों का पूरा अधिकार है कि वह अपनी बात कहें, गदर फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ ऐसा ही हुआ था कि कई सिनेमाघरों में आग लगा दी गई और गदर फिल्म को लेकर इतना बड़ा हंगामा हुआ उन्होंने कहा मुझे याद है कि भोपाल, हैदराबाद और कई सिनेमाघरों में आग लगा दी गई थी, यहां तक कि लंदन के सिनेमाघरों में गदर फिल्म को लेकर बीयर की बोतल ले भी फेंकी गई थी जिसके बाद से ही सिनेमाघरों में कांच की बोतलों की जगह प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया जाने लगा।
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने बोल्ड लुक से फैंस को बनाया अपना दीवाना
इस हंगामे का कारण उन्होंने यह बताया कि लोगों के बीच यह अफवाह फैल गई थी कि गदर एंटी मुस्लिम है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। ना ही हमने किसी धर्म के खिलाफ कोई फिल्म बनाई और ना ही किसी देश के खिलाफ, लोगों में अफवाह के कारण गदर फिल्म को लेकर इतना बड़ा हंगामा हुआ।
कपिल शर्मा शो’ में नरगिस फाखरी ने किया ऐसा काम कि जमकर लगे ठहाके