ज्योतिष शास्त्र ने बहुत से ऐसे उपायों का जिक्र किया हैं, जिन्हें से व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है कहा जाता हैं कि घर में कुछ चीजों को लाना अति शुभ होता हैं, जिनके मात्र घर में आने से ही व्यक्ति का भाग्य चमका जाता है।वास्तु शास्त्र की माने तो घर में कुछ छोटी-छोटी चीजों का ध्यान न रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता हैं, घर के वास्तु दोष व्यक्ति का सुख-चैन सब छीन लेती हैं। और घर में गृह-क्लेश होने लगता हैं, लेकिन अगर इन वास्तु दोष पर ध्यान दिया जाए तो व्यक्ति मनचाही सफलताओं को प्राप्त कर सकता हैं, इन्हीं वस्तुओं में से एक शंख के उपाय हैं। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का प्रिय शंख को घर में रखने मात्र से ही व्यक्ति के बिगड़े कार्य बन जाते हैं।
जानें शंख का उपाय-
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शंख को बहुत पवित्र माना जाता हैं, किसी भी तरह के पूजा- पाठ, धार्मिक काम हो या कोई शुभ कार्य सभी की शुरुआत शंख बजा कर ही की जाती हैं। इसके पीछे कई पौराणिक मान्यताओं प्रचलित है, ज्योतिष शास्त्र की माने तो शंख के कुछ उपाय व्यक्ति को धनवान भी बना सकते हैं, और वास्तु दोषों का भी निवारण कर सकते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के पूजा स्थान पर एक अच्छा शंख रखें, कहा जाता है कि घर में शंख रखने से व्यक्ति के अच्छे दिनों की शुरुआत होती हैं। इतना ही नहीं बल्कि शंख रखने से नकारात्मक शक्तियों का भी नाश होता है, आपको रोजाना पूजा करने के बाद शंख बजाना चाहिए ताकि वातावरण में जहां-जहां तक शंख की ध्वनि जाएं वहां तक। नाकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं रहता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं।
Holi 2023 : होली के दिन अगर दिखे ये कीड़ा, तो समझिए चमकने वाली है किस्मत
शंख को लेकर एक और मान्यता है कि पूजा के पहले शंख में जल भरकर रखना चाहिए क्योंकि शंख से भगवान की पूजा करने से पूजा का विशेष फल मिलता है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता हैं। पूजा के बाद शंख का जल घर के सभी कोने में छिड़कना चाहिए इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर हो जाते है, और घर के सदस्यों में प्रेम बना रहता हैं।
Holika Dahan 2023: इस दिन भूलकर भी ना पहने इस रंग के कपड़े, वरना घर में होगा नाकारात्मक ऊर्जा का वास