सोशल मीडिया पर बेंगलुरु (Bangalore) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा जिसमें एक ऑटो चालक (Auto Driver) पूर्वोत्तर भारत के रैपिडो बाइक टैक्सी (Rapido Bike Taxi) चालक को परेशान कर रहा है। वो उसे धमकी देता है और उसका मोबाइल फोन तक तोड़ देता है। ये वीडियो खुद ऑटो चालक ने रिकॉर्ड करवाई है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद अपना जवाब दिया है।
क्या दिख रहा है वीडियो में-
वीडियो की शुरुआत एक ऑटो रिक्शा चालक से होती है जो दोपहिया वाहन के सामने खड़ा होता है। इसमें ऑटो रिक्शा चालक सामने खड़े दोपहिया चालक का फोन छीनता है और इसके बाद उससे उसका दूसरा हेलमेट छीनकर उसे जमीन पर दे मारता है। इसके बाद वो उसे एक थप्पड़ जड़ देता है।
ताव में आया ऑटो रिक्शा चालक कैमरे में देखता है और कहता है कि रैपिड़ो बाइक टैक्सी सर्विसेज के साथ यहां बहुत सारी अवैध गतिविधियां चल रही हैं। वह बाइक टैक्सी ड्राइवर की तरफ इशारा करके दिखाता है कि कितनी बाइक्स कानून तोड़ रही हैं।
This is from #Bengaluru, #Karnataka.
A north eastern migrant who is driving #RapidoBike for his livelihood has been threatened by an auto driver. His phone was snatched and helmet was broken.#HateCrime #Rapido #AutoDriver pic.twitter.com/T5AtkZ5lza
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 8, 2023
बाइक चालक पर दूसरे देश का होने का आरोप-
ऑटो चालक का कहना है कि बाइक चालक दूसरे देश का रहने वाला है और वो यहां बाइक टैक्सी चालक का काम करता है। ड्राइवर ने कहा, “आप देख सकते हैं कि वह दूसरे देश से है, बावजूद इसके वो यहां बाइक टैक्सी चला रहा है, जो दर्शाता है कि ऑटो विभाग कितना भ्रष्ट है।”
ऑटो चालक ने यह भी बताया कि बाइक टैक्सी चालक अपनी टैक्सी के रूप में एक सफेद नंबर प्लेट वाले दुपहिया वाहन का उपयोग कर रहा था, जिसकी भारत में अनुमति नहीं है। यहां केवल पीली नंबर प्लेट ही मान्य है। उन्होंने पुलिस से बाइक टैक्सी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस ने दिया वीडियो का जवाब-
बेंगलुरु शहर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक घटना के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि इंदिरानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में पाया गया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार किसी ने भी अवैध तरीके से काम किया तो सख्त और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Viral video: चलती कव्वाली के बीच मंच पर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख लोगों के होश उडे़
बाइक सवार और ऑटो चालक के बीच क्या बात हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। मारपीट में शामिल ऑटो चालक की भी तलाश की जा रही है।
@indiranagaraps is investigating the incident. Strict and necessary action will be taken. https://t.co/QosaVAF0gO
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) March 7, 2023