Valentine’s Trip:अगर आप भी हर साल की तरह इस बार भी वैलेंटाइन डे को घर पर या किसी पास के रेस्टोरेंट में जाकर सेलिब्रेट कर बोर होने वाले हैं, तो बोरिंग सेलिब्रेशन से बचने के लिए आप इस वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर रे साथ भारत की इन रोमांटिक जगहों घूमने जा सकते हैं। यह ट्रिप ना सिर्फ रोमांचक होगा बल्कि आपके पार्टनर को यह ट्रिप बेहद ही पसंद आएगा। इस वैलेंटाइन ट्रिप पर आप राजा-महाराजाओं के किले, शानदार महल, झिलमिलाती झील से लेकर, सुनहरे समुद्र तट तक सभी चीजों से आपने पार्टनर को प्यार का एहसास करा पाओगे, इस प्यारी सी ट्रिप के लिए आप भारत के इन शहरों में जा सकते हैं।
दार्जिलिंग की वादियां-
दार्जिलिंग की हसीन वादियां और वहां की ठंडी हवा आपकी इस वैलेंटाइन ट्रिप को और भी ज्यादा प्यारा और खास बना देंगी। वहीं दार्जिलिंग के चाय बागानों के बीच टहलना और टॉय ट्रेन की सवारी आपके लिए एक रोमांटिक एक्सपीरिएंस हो सकता है, साथ ही हिमालयन रेलवे पर धुंध से ढके पहाड़ों के बीच गुज़रना काफी यादगार पल रहेंगे।
केरल का हाउसबोट-
केरल का खूबसूरत शहर हाउसबोट और बैकवॉटर्स का सफ़र करने के लिए काफी मशहूर है। आप यहां पर नारियल के पेड़ों से घिरे शांत वाटर वेस पर चलते हुए स्वादिष्ट केरल के भोजन का लुफ्त उठा सकेंगे। वहीं आप कुमारकोम लेक रिसॉर्ट में रूक कर केरल की पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं का शानदार मेल अनुभव करेंगे।
मनाली-
बर्फ से ढके पहाड़, जंगल, फूल और सेब के बागों के लिए मशहूर मनाली भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है। अगर आप स्टंट के शोकिन है तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है क्योंकि यहां पर आप पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग या माउंटेनियरिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां कर सकते हैं। वहीं अगर आप नेचर लवर है तो आपको मनाली की सोलंग घाटी या नदी के किनारे बने आरामदायक कॉटेज में ठहरकर यहां के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाना चाहिए।
श्रीनगर-
झीलों, घाटियों और ऊंचे पहाड़ों से घिरा श्रीनगर वास्तव में ही धरती का स्वर्ग लगता है। यहां शांत झीलों पर हाउसबोट में रहना और शिकारा की सवारी करना आप और आपके पार्टनर के लिए सचमुच एक यादगार अनुभव होगा। श्रीनगर में आप अपने पार्टनर के साथ डल झील पर भारत के पहले ओपन-एयर फ्लोटिंग थिएटर में क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Health Care: शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण, तो ना करें इग्नोर Heart Attack दे सकता है जल्द दस्तक, यहां जानें
राजस्थान-
राजस्थान के खूबसूरत शहरों में आप राजा महाराजाओं के किलो और महलों के साथ- साथ कई खूबसूरत झीलों के भी देख सकेंगे, यहां पर ठहरने के लिए आप किसी भी अच्छे महल को चुन सकते हैं। वहीं झीलों के शहर उदयपुर में घूमते हुए आपको महसूस होगा मानो आप सपनों की दुनिया में हैं, अपने पार्टनर के साथ आप यहां एक रोमांटिक डिनर भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Tulsi Benefits: रोजाना तुलसी का सेवन करने से होते हैं ये गज़ब के फायदे, यहां जानें