एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की हार्ट अटैक से हुई मौत अब नया मोड ले रही है। अब भारत के बड़े व्यवसायी और कुबेर समूह के मालिक विकास मालू का नाम इससे जुड़ रहा है। मालू की पत्नी सान्वी मालू ने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या विकास मालू ने अभिनेता सतीश कौशिक की हत्या की थी। विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी मालू ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके एक दिन बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि सान्वी मालू ने एक इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी को ये जानकारी दी थी, इस खबर के सामने आते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। खबर ये भी है कि पुलिस अब सान्वी को अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाएगी ताकि इस मामले पर आगे गंभीरता से जांच की जा सके।
कैसे जुड़ रहे हैं सतीश कौशिक की मौत के बिजनसमैन विकास मालू से तार-
अभिनेता सतीश कौशिक बीते 9 मार्च को निधन हो गया था। वह उस दौरान दिल्ली में बिजनसमैन विकास मालू के फार्म हाउस पर मौजूद थे। उन्होंने वहां बैचेनी की शिकायत की और उन्हें वहां से अस्पताल के लिए ले जाया गया, लेकिन अस्पताल के रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।
सान्वी ने पुलिस को दिए अपने खत में क्या लिखा है?
सान्वी ने पुलिस को दिए अपने खत में लिखा है कि अभिनेता सतिश कौशिक ने उनके पति विकास मालू को 15 करोड़ रुपए कर्ज के रुप में दिए थे। अपने इन पैसों को वापस लेने का प्रयास कौशिक लगातार कर रहे थे और वो इसके लिए उनके पति से विदेश में भी मिलने गए थे।
पैसों को लेकर इन दोनों के बीच में तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद मालू ने कौशिक से वादा किया था कि वो उनके पैसे लौटा देगा।
सान्वी ने लगाया पति पर सतीश कौशिक को जहर देने का आरोप-
सान्वी ने अपने पति मालू पर अभिनेता सतिश कौशिक को जहर देने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने अपने खत में लिखा है कि सतिश कौशिक मालू के फार्म हाउस पर ऐसे ही बीमार नहीं पड़े होंगे, उन्हें शक है कि विकास ने उन्हें जहर दिया होगा, जिसके बाद ही उनकी मौत हुई होगी।
भारतीय वायुसेना को HAL से मिलेंगे छह Dornier, जानिए क्या इसकी खासियत
पुलिस को अभी नहीं मिला कोई सबूत-
हालांकि अभी पुलिस को अभिनेता सतीश कौशिक की की मौत के मामले में किसी साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है। परिवार ने भी उनकी मौत के बाद किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं, उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।
हालांकि विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने बीते साल अपने पति पर रेप करने के आरोप भी लगाए थे। लेकिन सतिश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। पुलिस को विकास मालू के फार्म हाउस में ली गई तलाशी में कुछ दवाईयां जरुर मिली हैं लेकिन जबतक सतीश कौशिक की विस्तृत ऑटोप्सी रिपोर्ट नहीं आ जाती पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे रहेगा 3 महीने तक बंद, जानिए कारण और वैकल्पिक रूट