IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स (GT) को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा। GT टीम के खिलाड़ी केन विलियमसन को घुटने में चोट लगी है जिसके कारण वे इस पूरे सीजन से ही बाहर हो गए। लेकिन खुशी की बात यह हैं, कि रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हुए हैं, ये धुंरधर खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि श्रीलंकाई टीम के सीमित ओवर्स फॉर्मेट के कप्तान दासुन शनाका हैं, शनाका को अपनी तेज गेंदबाजी से विकेट चटकाने भी आते और शानदार बल्लेबाजी कर रन बनाने में भी माहिर है।
Sri Lanka ODI and T20I Captain, Dasun Shanaka bought by Indian Premier League (IPL) side Gujarat Titans, in place of New Zealand’s Kane Williamson. #LKA pic.twitter.com/dtSHvPPB8u
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) April 4, 2023
खिलाड़ी शनाका के पास भी मैच पलटने की ताकत है और उनके गुजरात टाइटन्स टीम में आने से GT और अधिक मजबूत हो जाएगी। आपको बता दें कि शनाका ने अपने पिछले 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए है, जिसके साथ ही शनाका ने 5 मैचों की 4 शानदार पारियां खेल 115 रन भी बनाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि खिलाड़ी ने 6 टेस्ट मैचों में न सिर्फ 140 रन बनाए बल्कि 13 विकेट भी लिए हैं, जबकि 50 वनडे मैचों में 26.14 के औसत से 1098 रन बनाने में कामयाब रहें। जिसके चलते उन्होंने 17 विकेट लेकर अपने नाम किए हैं। धुंरधर खिलाड़ी शनाका ने अब तक 86 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेलें है जिसके दौरान इन्होंने 1329 रन बनाए और 25 विकेट भी चटकाए।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों विराट ने IPL से पहले बनवाया टैटू, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
आईपीएल (IPL) का आगाज शुक्रवार यानी 31 मार्च 2023 को शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ किया गया। IPL के इस सीजन में पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से मात दी, और इसी मैच के दौरान केन विलियमसन चोटिल हुए। चोट लगने की वजह से वे IPL के इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। गुजरात फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था।
यह भी पढ़ें- IPL : ऋतुराज ने ऐसा मारा छक्का कि लाखों की गाड़ी पर पड़ा डेंट, जानिए किसे मिलेंगे 5 लाख रूपये