आज स्वाति मालीवाल केस में आरोपी विभव कुमार को सीएम आवास से गिरफ्तार किया गया है और इसके बाद आम आदमी पार्टी ने नया दावा कर दिया है। अतिशी ने शनिवार को यह दावा किया कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ भर्ती घोटाले में केस चल रहा है और शायद इसलिए वह बीजेपी की साजिश का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ भर्ती घोटाले में केस चल रहा है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है और इसी के चलते वह बीजेपी की साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का यही तरीका है, वह विपक्ष के नेताओं पर केस करते हैं और उसी के आधार पर नेताओं को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं।
कर्मचारियों की अवैध भर्ती-
स्वाति मालीवाल के साथ भी शायद ऐसा ही हुआ है, अतिशी ने कहा कि डीसीडब्ल्यू में कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारियों की अवैध भर्ती को लेकर भाजपा के एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। चार्जशीट दाखिल भी हो चुकी है और सजा का समय आ रहा है। हमारा मानना है कि स्वाति मालीवाल को इस मामले का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पुलिस की एफआईआर कॉपी-
उनका कहना है कि गृह मंत्रालय से लेकर दिल्ली पुलिस तक बीजेपी की पूरी मशीनरी किस तरह से कम कर रही है, यह कल तीस हजारी कोर्ट में देखने को मिलेगा। कल पूरे दिन कोर्ट विभव कुमार ने पुलिस की एफआईआर कॉपी मांगी, लेकिन कॉपी नहीं दी गई। कोर्ट ने आज सुबह तक का समय दिया था, आज दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया है कि एफआईआर संवेदनशील है। इसलिए उसे कोर्ट में जमा नहीं किया जा सकता और ना ही आरोपी को दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- AAP की मंत्री अतिशी ने स्वाति मालीवाल को क्यों कहा झूठा, क्या पार्टी को धमका रहा है विभव कुमार?
अतिशी ने कहा-
एफआईआर भाजपा की ओर से सभी मीडिया हाउस को भेज दी गई है, लेकिन बीजेपी की पुलिस कह रही है कि हम इसे आरोपियों को नहीं दे सकते। सीएम आवास के सामने आए दोनों वीडियो पर अतिशी ने कहा है की वीडियो में शब्दों से साफ पता चल रहा है कि यह उन पर हमला होने के ठीक बाद रिकॉर्ड किया गया था, जैसा कि वह दावा कर रही हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि ना उनके कपड़े फटे हैं और ना ही उन्हें दर्द हो रहा है। इस वीडियो से पता चलता है कि एफआईआर में जो कुछ भी लिखा गया है वह सब झूठ है।
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल का सीएम के घर का वीडियो आया सामने, स्वाति ने केजरीवाल को क्यों बताया राजनीतिक हिटमैन