Elon Musk इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के फीचर से लेकर इसकी पूरी शक्ल तक बदलने में जुटे हैं। इसी कड़ी में Musk ने ट्विटर के Famous Bird Logo यानी चिड़ियां के ट्रेडमार्क को बदल दिया है। ट्विटर के Desktop यूजर्स को अब नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ते की तस्वीर नजर आ रही है। खुद Elon Musk ने इसे लेकर अपने टि्वटर हैंडल पर एक कार्टून ट्वीट किया है, जिसमें यह कुत्ता एक ट्रैफिक पुलिस वाले को अपना आईडी कार्ड दिखा रहा है और इसमें लगी ट्विटर की चिड़िया को पुरानी तस्वीर बता रहा है।
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
कौन है ये कुत्ता-
जिस कुत्ते की तस्वीर का इस्तेमाल Twitter Logo में किया गया है, उसका असली नाम काबोसू है। यह कुत्ता एक फे़मस मीम का हिस्सा रहा है, यह कुत्ता बहुत लोकप्रिय रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे जुड़े मीम्स को डोज मीम्स कहा जाता है। इस कुत्ते के नाम पर कुछ समय पहले क्रिप्टोकरंसी डोजकॉइन भी लाई गई थी, जिसे कई मौकों पर खुद Elon Musk प्रमोट करते दिखे थे। इतना ही नहीं Musk डोज से जुड़े मीम्स भी शेयर करते ही रहते हैं।
एक रेस्क्यू डॉग-
असल में डोज मीम्स में दिखने वाला यह कुत्ता एक मादा है और यह आज भी जापान में साकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातों के साथ रहती है। हालांकि में काबोसू की पहचान का खुलासा मीम्स में नहीं किया जाता। काबोसू जापान में ही एक रेस्क्यू डॉग रही है और 2010 में जब इसके मालिक अत्सूको सातो ने इसकी एक खास खोज में तस्वीर अपने ब्लॉग में डाली तो यह डोज के नाम से मशहूर हो गई। काबूसो को इस फोटो में तिरछी निगाहों से देखते और बनावटी तौर पर हंसते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस फोटो के मीम्स बनने के बाद आज भी काबूसो को डोज नाम से ही बुलाया जाता है।
Elon Musk-
आखिर Elon Musk में हाल ही में कोर्ट से अपने खिलाफ दायर हुए एक 258 अरब के डॉलर केस को रद्द करने की मांग की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि Elon Musk ने क्रिप्टो करेंसी डोज़क़ॉइन की कीमत बढ़ाने के लिए जानबूझकर इसके प्रचार में कई हथकंडे अपनाए हैं। इसके बाद ही Musk ने अपने मालिकाना हक वाले प्लेटफार्म Twitter के Logo को डोज की तस्वीर से बदल दिया है।
As promised pic.twitter.com/Jc1TnAqxAV
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
डोज़क़ॉइन-
Musk द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद डोज़क़ॉइन की कीमत में करीब 30 फ़ीसदी का उछाल देखा गया है। Elon Musk ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है, इसके अलावा उन्होंने अपनी बातचीत का एक पुराना स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें एक यूज़र उनसे ट्विटर खरीदने और इसकी नीली चिड़िया के Logo को डोज के Logo से बदलने के लिए कह रहा है अपने ट्वीट में Elon Musk ने लिखा कि जैसा मैंने वादा किया था।