CUET-UG (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट) 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 11 अप्रैल है। जो अभ्यार्थी पहले इस परीक्षा में आवेदन नहीं कर पाए थे, वे आज रात 11 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और लगभग रात 11:50 तक अपनी परीक्षा फीस का भी भुगतान कर सकते हैं। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आप CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Kind attention #students!
The #CUET-UG online application portal has been re-opened from (09.04.2023) #Sunday to #Tuesday (11.04.2023) up to 11.59 PM. pic.twitter.com/FJzKuKKsaE
— UGC INDIA (@ugc_india) April 9, 2023
दोबारा खोल गया आवेदन पोर्टल-
आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को यह सलाह दी जा रही हैं, कि वे अपनी आवेदन प्रकिया को आज पूरा कर लें और फॉर्म में सही जानकारी दें, क्योंकि गलत जानकारी के साथ किया गया आवेदन रिजेक्ट भी किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ इस आवेदन प्रकिया को दोबारा शुरू करने की जानकारी देते हुए UGC के अध्यक्ष M जगदीश कुमार ने बताया था, कि कई छात्रों ने CUET UG परीक्षा के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने की मांग की थी, बढ़ती मांग को देखते हुए हमने रविवार, सोमवार और मंगलवार को CUET-UG के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया।
इसके साथ ही आपकों बता दें कि जिन अभ्यार्थियों ने पहले से ही CUET-UG परीक्षा में 10 विषयों के लिए आवेदन किया है, वे भी आवेदन पोर्टल के दोबारा खुलने पर अपने फॉर्म में बदलाव भी कर सकते हैं। जिन अभ्यार्थियों ने 1 से अधिक विषयों का चयन किया है, उन अभ्यार्थियों को अधिक शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही अभ्यार्थियों को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए, कि एक बार शुल्क भुगतान कर देने पर बाद में उन्हें वह राशि वापस नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: IGNOU June Exam 2023: इग्नू ने टर्म एंड एग्जामिनेशन की बढ़ी अंतिम तारीख, जानें क्या है नई तारीख
इन यूनिवर्सिटीज में ले सकते है दाखिला-
CUET के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बार CUET के जरिए BHU, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, JNU सहित कई प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में प्रवेश किया जा सकता है। अभी तक NTA के द्वारा काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: CRPF के कॉन्सटेबल पदों पर निकली 1.30 लाख भर्ती, मंत्रालय ने जारी किया नोटिस