UPI Payment के जरिए आजकल लेन-देन करना काफी आसान हो गया है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) जैसी डिजिटल पेमेंट सिस्टम से लेन-देन करने के तरीके में एक बड़ा बदलाव आया है। आजकल ज्यादातर लोग कैश पेमेंट की जगह UPI Payment का इस्तेमाल करते हैं UPI Payment हमें आसान इसलिए लगता है, क्योंकि इससे सिर्फ कुछ ही सेकंड में QR Code को स्कैन करके या UPI नंबर के जरिए हम पैसे को मर्चेंट या किसी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ ही हमें कैश रखने की भी जरूरत नहीं पड़ती, UPI Payment के बढ़ते चलन में ज्यादातर मामलों में नगदी का उपयोग लगभग खत्म कर दिया है। आपको कोई बड़ा सामान लेना हो या कोई छोटा सामान, आप सिर्फ कुछ सेकेंड में ही उसका पेमेंट कर सकते हैं।
बिना इंटरनेट के भी UPI Payment-
आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा, कि आपको UPI के जरिए ट्रांजैक्शन करना है और उस समय इंटरनेट सही से काम नहीं कर रहा या और आप ऑनलाइन पैसा नहीं भेज पा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी UPI Payment कर सकते हैं, जी हां UPI Lite सर्विस के जरिए ऑफलाइन UPI Payment कर सकते हैं, UPI Lite आपको पार्शियल ऑफलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध कराता है।
UPI Lite सर्विस BHIM UPI एप पर-
UPI Lite सर्विस BHIM UPI एप पर काम करता है, डिजिटल पेमेंट को आसान करने के लिए इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा साल 2016 में लांच किया गया था। आपको पहले अपने बैंक अकाउंट से आपके वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे, फिर UPI Lite का उपयोग करके आप अपने वॉलेट में प्रीलोडेड मनी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
UPI Lite एक्सेस करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
1.सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में BHIM UPI एप डाउनलोड करें।
2.उसके बाद ही UPI ट्रांजैक्शन के लिए साइन इन करें और अपना बैंक अकाउंट उस में ऐड करें।
3.आपको नीचे स्क्रोल करने पर एक UPI Light बैनर दिखाई देगा जिस पर आपको टाइप करना है।
4.इसके बाद इनेबल नाउ ऑप्शन पर जाएं।
5.अब आपको यहां बैंक अकाउंट और जो अमाउंट आप भेजना चाहते हैं उसे वहां दर्ज करें।
6.अब UPI Lite को इनेबल करें।
7.जिसके बाद आपको वहां अपना UPI Pin दर्ज करना होगा।
8.जैसे ही पैसा ट्रांसफर होगा आपका UPI Lite E-wallet एक्टिव हो जाएगा।
गौर फरामाएं- अब 21 हजार की ब्रांडेड smartwatch मिलेगी मात्र 4000 में, यहां क्लिक करें और जानें ऑफर
बार-बार UPI Pin डालने की जरूरत नहीं-
UPI Lite के जरिए आप अपने वॉलेट में ज्यादा से ज्यादा 2000 रख सकते हैं, वही आप इनमें से बिना UPI Pin के 200 रुपये तक का रियल टाइम पेमेंट कर सकते हैं। इसमें आपको बार-बार UPI Pin डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
UPI Lite की सुविधा-
फिलहाल ऐसे 8 बैंक मौजूद है, जो UPI Lite की सुविधा दे रहे हैं। इन बैंकों की लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
यहां भी गौर फरमाएं- Sony Bravia X80L TV भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके शानदार फीचर्स और कीमत