बाबा वेंगा दुनिया के सबसे मशहूर भविष्यवेत्ताओं में से एक हैं। उनके समर्थकों का मानना है कि बाबा वेंगा द्वारा की गई 90% भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। आपको बता दें कि बाबा वेंगा ने साल 2023 को लेकर भी कई खतरनाक भविष्यवाणियां की हैं। जिन्हें सुनकर आपकी रूह तक कांप जाएगी। अगर उनकी बताई भविष्यवाणियां सच साबित हुई तो 2023 कोरोनाकाल से भी भयानक गुजरेगा।
भारी आबादी पर मौत का खतरा:
बाबा वेंगा ने साल 2023 को लेकर एक खतरनाक भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि इस साल खतरनाक बायोवेपन का प्रभाव देखने को मिल सकता है और अगर ऐसा होता है तो दुनिया की एक बड़ी आबादी पर मौत का खतरा मंडराना लाज़मी है। बाबा वेंगा ने बायोवेपन (Bio Weapon) को लेकर यह भविष्यवाणी भी की है कि इसका इस्तेमाल कोई बड़ा देश कर सकता है।
यह भी पढ़ें: America में सुप्रीम कोर्ट ने Abortion pills से हटाए प्रतिबंध, बाइडन सरकार ने किया समर्थन
क्या होता है बायोवेपन?
बता दें कि बायोवेपन वह हथियार है, जिसे बनाने के लिए सूक्ष्म जीवों, वायरस और बैक्टीरिया को इस्तेमाल में लाया जाता है। यह एक तरीके का जैविक हथियार होता है, जो एक बार में ही लाखों-करोड़ों लोगों की आबादी को मौत की नींद सुला देगा। इसके जरिए किसी तरह का विस्फोट नहीं होता है बल्कि यह लोगों को बीमार बना कर आबादी को खत्म करता है।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में भारतीय महिला ने संबलपुरी साड़ी पहनकर मैराथन में लगाई दौड़
कौन हैं बाबा वेंगा?
दुनिया के मशहूर भविष्यवेत्ताओं में शामिल बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था। महज़ 11 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। 1996 में बाबा वेंगा की मृत्यु हो गई।
 
					 
							 
			 
                                 
                             