WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में लोग मैसेजिंग के लिए करते हैं, इसका इस्तेमाल लोग प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में करते हैं। इसी वजह से साइबर अपराधियों की नजर भी इस पर बनी रहती है, इसके जरिए लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए अपराधी लगातार कोशिशें कर रहे हैं। हाल ही के दिनों में इंटरनेशनल कॉल आने की घटनाएं भी काफी ज्यादा बढ़ गई है, लोगों को मैसेज कर फर्जी जॉब के ऑफर देकर ठगा जाता है। ऐसे में इनसे बचना बहुत जरूरी हो गया है, आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे बच सकते हैं-
कैसे पहचाने फेक कॉल-
इन कॉल्स को पहचानना काफी आसान होता है, इनका प्रेजेंटेशन बहुत अलग होता है। यह आमतौर पर मिस कॉल होते हैं या फिर कई बार इंटरनेशनल नंबर से मैसेज भी किए जाते हैं। इन नंबरों से को सीधा ब्लॉक कर देना चाहिए और रिप्लाई करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही कभी भी कोई निजी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए।
ऑफिशल डाटा-
अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल किसी कंपनी में काम करने के लिए या अपने व्यापार के लिए करते हैं, तो यह आपके और आपकी कंपनी दोनों के लिए ही खतरा है। कंपनी की निजी जानकारियां जैसे आईडी, यूजर एक्सेस, पासवर्ड या कोई भी ऑफिशल डाटा अगर स्कैमर्स के हाथ लग जाए, तो इससे आपका बड़ा ही नुकसान हो सकता है। ऐसे में इन अटैक से बचने के लिए आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन-
किसी भी खतरे से बचने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल भी करना चाहिए, इसका ऑप्शन आपको सेटिंग अकाउंट में मिल जाएगा। अगर आपको कभी भी किसी अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आए तो आपको उसे तुरंत ब्लॉक कर रिपोर्ट कर देना चाहिए, रिपोर्ट करने से WhatsApp को उस नंबर पर एक्शन लेने में मदद मिल जाती है।
गौर फरमाएं- Suicide कर रही लड़की की इस App ने बचाई जान, घर पहुँची पुलिस…
अपडेट करना जरूरी-
यह स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके लाते हैं, इससे बचने के लिए लोगों को हाल में होने वाली घटनाओं से अपडेट रहना जरूरी है। इसके साथ ही ऐप और फोन को भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करना जरूरी होता है।
यहां भी गौर फरमाएं- फोन का पासवर्ड बनाने में कभी न करें ये गलती, हो सकता है भारी नुकसान