रविवार को बालासोर ट्रिपल ट्रेन टक्कर की जगह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बहाली के काम की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने घटना के कारण की पहचान की और संभावना है कि आज ट्रैक पर ट्रेन परिचालन बहाल हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को शाम के समय उड़ीसा के बालासोर में तीन ट्रेन की आपस में टक्कर हो गई थी, जिस हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो गई है और हजार से भी ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से यह भयानक दुर्घटना हुई है।
अश्विनी वैष्णव का कहना है-
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अश्विनी वैष्णव का कहना है कि बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म कर दिया जाएगा, उनका कहना है कि इस दुर्घटना के कारण की पहचान हो चुकी है। ट्रैक को बहाल करने की आज हम पूरी कोशिश करेंगे। शवों को निकाल लिया गया है बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करने का हमारा लक्ष्य है।
#WATCH | The root cause of this accident has been identified. PM Modi inspected the site yesterday. We will try to restore the track today. All bodies have been removed. Our target is to finish the restoration work by Wednesday morning so that trains can start running on this… pic.twitter.com/0nMy03GUWK
— ANI (@ANI) June 4, 2023
शनिवार को रेल मंत्रालय ने जानकारी दी-
इससे पहले शनिवार को रेल मंत्रालय ने जानकारी दी, कि उड़ीसा के बालासोर में मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है, रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा था कि अधिकारी दुर्घटना स्थल की बहाली की पर निगरानी रख रहे हैं। रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, कि ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर हजार जनशक्ति के साथ बहाली का काम चल रहा है, फिलहाल दो दुर्घटना राहत ट्रेन, 3 से 4 रेलवे और रोड क्रेन और सबसे ज्यादा पोकलेन मशीन को जल्द से जल्द बहाली के लिए तैनात कर दिया गया है, अधिकारी दुर्घटना स्थल की बहाली की प्रक्रिया पर निगरानी रख रहे हैं।
गौर फरमाएं- आखिर ओडिशा में कैसे हुआ भयानक ट्रेन हादसा, जानिए यहां
Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात-
भारतीय वायु सेना ने मृतकों और घायलों को निकालने के लिए mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं, जानकारी के मुताबिक, IAS ने नागरिक प्रशासन और भारतीय रेलवे के साथ बचाव प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि बालासोर जेल के बहानागा बाजार स्टेशन तक तीन अलग-अलग पटरियों पर बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एक मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस में तीन तरफा टक्कर हो गई, शुक्रवार शाम को हादसे में 2 यात्री ट्रेनों के डिब्बे पटरी से उतर गए और गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
यहां भी गौर फरमाएं- राकेश टिकैत ने सरकार को दिया 9 जून तक का अल्टीमेटम, नहीं तो…