गर्मी का मौसम आ चुका है फिलहाल बारिश के कारण मौसम थोड़ा ठंडा है, इसका ये मतलब नहीं है कि गर्मी नही होगी। कुछ दिनों में फिर से चिलचिलाती धूप निकलने वाली है, जो आपका बुरा हाल कर देगी, गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, ऐसा भी नहीं हो सकता की आप घर से बाहर ही ना निकलो। क्योंकि सभी को किसी न किसी काम के लिए घर से बाहर निकलना ही होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपनी टी-सर्ट में लगाकर बाहर जा सकते है और वो आपको चिलचिलाती धूप में ठंडक देगा।
Sony Reon Pocket 2-
हाल ही में Sony ने इस कमाल के डिवाइस को लॉन्च किया है, ये पॉकिट AC आपको इनडोर और आउटडोर दोनों में ही ठंडक देगा। इसमें रिचार्जेबल बैटरी दी गई है ये एक बार चार्ज होने पर घंटो तक ठंडी हवा देता है। Sony के इस Reon Pocket 2 डिवाइस को आप अपनी टी-सर्ट में कहीं भी फिट कर सकते हैं, जिससे ये डिवाइस आपकी पूरी बॉडी में ठंडक देगा।
शर्ट या टी-शर्ट के कॉलर में लगाया जाता है-
ये डिवाइस शर्ट या टी-शर्ट के कॉलर में लगाया जाता है, जिसके बाद ऑन करने पर ये आपको ठंडक देना शुरु कर देता है। इस डिवाइस को आप अपने मोबाइल फोन से भी ऑपरेट कर सकते हैं, जिसके लिए इसमें फंक्शन दिए गए हैं। Sony ने इस डिवाइस को इस तरह से डिज़ाइन किया है कि ये बहुत ही हल्का है जिससे आप इसे आसानी से अपने शर्ट के कॉलर में लगा सकते हैं।
गौर फरमाएं- WhatsApp पर आप देख सकते है डिलिट किए मैसेज, इन स्टैप्स को करें फॉलो
बेहतरीन एयर फ्लो मिलेगा-
इसमें आपको बेहतरीन एयर फ्लो मिलेगा जो आपको कूल कर देगा, इसे चार्ज करना भी बहुत आसान है। आपको इसके साथ एक USB Charging Support दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं, इसकी कीमत 22 हजार रुपए है।
यहां भी गौर फरमाएं- Google के पूर्व CEO Eric Smith ने AI टूल को इंसानो के लिए बताया खतरनाक