जिन युवाओं का सपना भारतीय वायु सेना में नौकरी करना है, उन्हें अपना सपना पूरा करने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है। जी हां हाल ही में इंडियन एयरफोर्स के द्वारा अग्निवीर वायु सेना 2024 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 27 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह बता दें, कि यह भर्ती अनमैरिड मेल और फीमेल अभ्यार्थियों के लिए निकाली गई है।
27 जुलाई से होगी आवेदन प्रक्रिया-
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2023 से आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट 27 जुलाई की सुबह 10:00 बजे से खोल दी जाएगी। इस परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हे अंतिम तारीख से पहले अपना आवेदन करना होगा। इस भर्ती परीक्षा के तहत होने वाले चयन प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर 2023 को करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अगर बनना चाहते हो Astrologer, तो यहां से करें पढ़ाई
आयु सीमा और योग्यता-
वहीं अगर उम्मीदवार की आयु सीमा की बात करें, तो उम्मीदवार की उम्र 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में फिजिक्स, मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ पास होना बेहद जरूरी हैं। वहीं उस उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय वायु सेना के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क-
इस परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रूपये का भुगतान करना होगा। वे इस राशि का भुगतान पेटीएम, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के द्वारा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Computer Operator के लिए निकली वैकेंसी, जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती