Seema Haider: भारत में इन दिनों सीमा हैदर का नाम चर्चा का विषय बना हुआ, सीमा और सचिन मीना की पबजी वाली कहानी देश में किसी को भी हजम नहीं हो पा रही है। खास कर के भारत की सुरक्षा एजेंसियों को उन पर शक अधिक गहराया हुआ है। बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश की ATS (Anti Terrorist Squad) की टीम ने सीमा हैदर के खिलाफ ऐसे सबूत जुटा लिए हैं, जिससे उन्हें आईएसआई एजेंट माना जाने लगा है। ATS की टीम को पाकिस्तानी सीमा के विरूध्द कुछ आपत्तिजनक सबूत मिले थे। जिसके लिए उन्हें बीती रात को गिरफ्तार कर लिया गया था, क्या है पूरा मामला आईए जानते है-
सीमा हैदर का भाई और चाचा पाक आर्मी में-
सीमा हेदर हमेशा से ही यह बात कहती आ रही है कि वह अपने बच्चों के साथ सचिन के प्यार में नेपाल होती हुई भारत में आई है। जिसके बाद उनसे टीवी के कई चैनलों ने बातचीत भी की। जिसमें वह एक ही बात को बार-बार दोहराती हुई नजर आई थी। हालांकि, अभी इस मामले में एक नया मोंड़ सामने आया है।
दरअसल, सीमा के चाचा पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार है और भाई आर्मी ऑफिसर है। जिसके बाद उन्हें नोएडा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके व्हाट्सएप को खंगालने के बाद मिली जानकारी के बाद उन्हें ATS की टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं सीमा से लगातार पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- RRTS Corridor: Delhi के अंडरग्राउन टनल पर ट्रैक बिछाने का काम शुरु, जानिए कब होगा पूरा
पाक से नेपाल के रास्ते आई भारत-
लूडो और फेसबुक वाला प्यारा तो अक्सर हमने भी देखा है। लेकिन, पबजी वाले प्यार के बारे में हमने पहली बार सीमा और सचिन के मुंह से ही सुना है। सीमा सचिन के प्यार में इतनी दीवानी हो गई कि अपने चार बच्चों के साथ भारत में ही आ गई है। जिसके बाद वह हिंदू धर्म को मान कर सचिन यानी अपने प्रेमी के साथ उनके घर में ही रह रही है। हालांकि, भारत के रक्षा सलाहकार और विशेषज्ञों का मानना है कि सीमा एक जासूस हो सकती है।
वह हमारी देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है। उन पर जल्द से जल्द कार्रवाही की मांग की जा रही है। वहीं ATS की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। लेकिन, अभी तक इस बात कि अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है कि उन्हें किस सबूत के बुनियाद पर अरेस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- India-Myanmar-Thailand Highway परियोजना क्यों है इतनी मुश्किल, जानिए यहां