बॉलीवुड के बादशाह कहें जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की जवान फिल्म ने पूरी दुनिया में धमाल मचाया हुआ है। जी हां, 75 करोड़ की ओपनिंग के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर तोड़ रही हैं। वहीं जवान फिल्म की इस सफलता को लेकर शाहरुख खान ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जहां पर जवान फिल्म की पूरी टीम नज़र आई।
एक से बढ़कर एक दी परफॉर्मेंस-
जवान फिल्म की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फिल्म के डायरेक्टर एटली, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण और रिद्धि डोगरा के साथ लेहर खान भी मौजूद थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले जवान फिल्म के थीम सिंगर राजकुमारी और फिल्म के कंपोजर अनिरुद्ध ने मीडिया वालों को एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वहीं, राजकुमारी और अनिरुद्ध के साथ दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने स्टेज पर ठुमके लगाएं।
यह भी पढ़ें- शादी से पहले फिल्म के प्रमोशन में जुटी Parineeti Chopra
इस इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण व्हाइट साड़ी में नज़र आई। दीपिका अपने एलिगेंट लुक में गजब की बला लग रही हैं। उन्होंने सब्यसाची की व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें को साझा किया।
यह भी पढ़ें- फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी! अब जल्द ही घर बैठे देख पाएंगे Jawan