इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को है, 19 सितंबर से दस दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ होगा और यह उत्सव 28 सितंबर के दिन अत्यंत चतुर्थी पर गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ खत्म होगा। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त गणपति बप्पा को ढोल नगाड़ों बजा कर अपने घर लाते हैं। वहीं इस गणेश उत्सव के दौरान चौक-चौराहे पर बड़े-बड़े पंडाल सजाएं जाते हैं और यहां पर गणेश जी की स्थापना की जाती हैं। गणपति बप्पा को लेकर ऐसा कहा जाता है कि जहां गणपति जी का जहां वास होता है वहां से दुख-परेशानियां कोसों दूर रहती हैं। गणेश उत्सव पर भक्त अपने गणपति जी का सुंदर-सुंदर श्रृंगार करते हैं।
घर में ऐसे सजाएं गणपति की झांकी-
गणपति बप्पा की झांकी को लाल, पीले और नारंगी रंग के फूलों से सजना बेहद ही शुभ माना जाता है, क्योंकि ये रंग गणेश जी को अति प्रिय होते हैं।इसके साथ ही पंडाल में इन रंगों की फूल मलाएं लगाई जाती है। गणपति की मूर्ति के आसपास सदैव केले के पत्ते लगाएं जाते हैं, माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और वहां पर धन-धान्य की कमी नहीं होती।
दूर्वा का प्रयोग-
अगर आप इस साल गणपति जी को अपने घर लाने वाले हैं, तो उनकी झांकी को फूलों के साथ-साथ दूर्वा से भी सजा सकते हैं, क्योंकि दुर्वा गणपति जी को बहुत ही अच्छी लगती हैं। इसके साथ ही हर दिन आपको दूर्वा बदल देनी चाहिए ऐसा करने से घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा का माहौल रहता है।
यह भी पढ़ें- Horoscope: 11 से 17 सितंबर तक इन राशियों पर बरसेगा धन, जानिए अपना राशिफल
गणपति की मूर्ति को इस दिशा में करें स्थापित-
गणेश चतुर्थी पर गणपति की मूर्ति सदैव पूर्व दिशा में स्थापित करनी चाहिए। इसके साथ ही आप गणपति महाराज की मूर्ति कोलउत्तर-पूर्व की दिशा में भी स्थापित कर सकते हैं। गणपति उत्सव के दौरान मूर्ति के आसपास सदैव रंगोली बनानी चाहिए। गणपति उत्सव के दौरान आपको सदैव अलग-अलग रंगों से रंगोली बनानी चाहिए। माना जाता है घर में रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी उसे घर में आगमन करती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
यह भी पढ़ें- पक्षियों को रोजाना दान डालने से होते ये फायदे, यहां जानें
Ganesh Chaturthi पर ऐसे सजाएं गणपति बप्पा, घर में आएगी सुख-समृद्धि

Leave a comment
Leave a comment