हल्दी एक ऐसा मसाला है जो सभी की रसोइयों में तो पाया ही जाता है साथ ही इसमें औषधि और दैवीय दोनों गुण मौजूद है। हल्दी का उपयोग बहुत सारी बीमारियों के लिए तो किया जाता है वहीं दूसरी तरफ दैवीय गुण की बात करें, तो हल्दी बेहद ही शुभ मानी जाती हैं। भगवान विष्णु और गणेश के साथ-साथ मां दुर्गा को भी हल्दी बेहद ही प्रिय होती हैं। आज हम हल्दी से किया जाने वाले उन उपायों के बारे में जानेंगे, जिन्हें करने से आपकी किस्मत बदल सकती हैं।
ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो हल्दी का संबंध देवगुरु बृहस्पति से होता है। हल्दी से संबंधित कुछ उपाय को करने आपके जीवन में चल रही समस्याओं का अंत हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती हैं।
बृहस्पति देव-
देवगुरू बृहस्पति और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी का दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा और कुंडली में चल रहे सभी दोषों का निवारण हो जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों भी दूर हो जाएगी।
नकारात्मक ऊर्जा का नाश-
ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है, कि यदि घर की बाउंड्री की दीवार पर हल्दी की रेखा बनाई जाए, तो घर के भीतर बसने वाले सभी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती हैं और कोई अन्य नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती।
करियर में सफलता-
आपको जानकर हैरानी होगी कि हल्दी हमें करियर में भी सफलता दिला सकती हैं। यदि आप नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर उसे स्नान करते हैं, तो आपके शारीरिक और मानसिक शुद्धता तो होती ही हैं साथ ही आपको करियर में सफलताएं भी मिलती हैं।
बुरे सपने होंगे दूर-
अगर आपको नींद में बुरे-बुरे सपने आते हैं या कोई अज्ञात भय सताता है। तो आपको एक हल्दी की गांठ को मोली में लपेटकर अपने सिरहाने रखकर सोना चाहिए। ऐसा करने से आपको बुरे सपने नहीं आएंगे साथ ही आपको डर भी नहीं लगेगा।
धन की होगी वर्षा-
अगर आपसे लक्ष्मी माता रूष्ठ है, तो आपको एक लाल कपड़े में हल्दी की गांठ को बांधकर अपने तिजोरी में रखना चाहिए। इसके साथ ही मां लक्ष्मी को हल्दी अर्पण करनी चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी ना खरीदें ये तीन चीजें, यहां जानें कारण