बाइक हो या फिर कोई कार अच्छी तरह से चले इसके लिए उनके टायरों में हवा का प्रेशर ठीक रहना बहुत जरूरी है। टायर में प्रेशर को मेंटेन करने की बात की जाए तो उसमें भरी जाने वाली हवा के बारे में ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते। आमतौर पर आप मैकेनिक के पास जब हवा भरवाने जाते हैं तो वह उसमें साधारण हवा भर देता है। लेकिन बहुत से मैकेनिक टायरों में नाइट्रोजन गैस भरते हैं। टाइम में नाइट्रोजन गैस भरने के काफी फायदे होते हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो नाइट्रोजन में गैर ज्वलनशील, गैर विषैली, गंधहीन और रंगहीन गैस होती है। यह धरती के वायुमंडल का लगभग 78% का हिस्सा है, इसके काफी फायदे होते हैं।
टायर का तापमान-
टायर के अंदर के तापमान को कम रखने के लिए नाइट्रोजन काम करता है। अगर आपके टायर में नाइट्रोजन भरा है तो कार ज्यादा देर तक चलती है और टायर का तापमान एक सीमा पर ऊपर नहीं जाता। नाइट्रोजन जल्दी ठंडी भी हो जाती है, जिससे कि टायर की लाइफ बढ़ जाती है।
गैस के फैलने का खतरा नहीं-
गर्मी में नाइट्रोजन गैस के फैलने का खतरा नहीं रहता। क्योंकि यह गर्मी को सोखता है, गर्मी को कम कर सकता है। जिसकी वजह से टायर ठंडा रहता है और टायर फटने का खतरा भी काम होता है।
ये भी पढ़ें- Delhi-Meerut रैपिड रेल का कितना है किराया, जानें यहां
माइलेज पर भी सकारात्मक प्रभाव-
टायरों में नाइट्रोजन भरने से माइलेज पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नाइट्रोजन ऑक्सीजन से काफी हल्का होता है, जिसे टायर का वजन भी हल्का रहता है और माइलेज को बढ़ने में मदद मिलती है। नाइट्रोजन ऑक्सीजन के मुकाबले बहुत धीमी गति से टायर से निकलता है। जिससे लंबे समय तक टायर के अंदर प्रेशर बना रहता है।
ये भी पढ़ें- Audi S5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
 
					 
							 
			 
                                 
                             