हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपने प्लेटफार्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर पेश किया है। यह फीचर फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसे सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है। ट्विटर की कमान Elon Musk के हाथों में आने के बाद से ही इसके नाम को बदले जाने से लेकर नए फीचर्स के साथ एक्स पर कई बदलाव किए गए हैं। क्योंकि एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं।
ऑडियो और वीडियो कॉल-
एक्स पर एक यूजर द्वारा पोस्ट डाला गया जिसमें बताया गया है कि एक्स पर कैसे ऑडियो और वीडियो कॉल को इनेबल किया जा सकता है। उस पर मस्क ने रिट्वीट करते हुए कहा है कि यह एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल्स का अर्ली वर्जन है। अपनी वेबसाइट पर एक्स ने भी लिखा है की वीडियो और ऑडियो कॉलिंग एक्स पर कम्युनिकेशन का एक नया तरीका होगा।
आईओएस पर उपलब्ध-
फिलहाल इस फीचर को आईओएस पर उपलब्ध करा दिया गया है। जल्द ही यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। कई एक्स यूजर्स को यह ओपन करने पर मैसेज आ रहा है, यूजर्स इनेबल ऑडियो और वीडियो कॉलिंग टॉन्गल के स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं। किसी यूजर को कॉल करने के लिए उनके DM को ओपन करना होगा।
सब्सक्राइबर-
उसके बाद स्क्रीन पर टॉप राइट कॉर्नर में फोन का आइकन मिलेगा, जिसे सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद ऑडियो या वीडियो कॉल को सेलेक्ट करना होगा। पहले ही कहा गया था कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन सिर्फ सब्सक्राइबर ही ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Facebook और Instagram को इंटरनेट एक्टिविटी ट्रैक करने से रोक सकते हैं आप, जानें कैसे
डायरेक्ट मैसेजिंग-
उसके साथ ही यूजर्स यह भी तय कर पाएंगे कि डायरेक्ट मैसेजिंग सेटिंग से उन्हें कौन कॉल कर सकता है। लोगों को बाय डिफ़ॉल्ट ऑन अकाउंट से कॉल मिलेंगे। जिन्हें वह फॉलो करते हैं या जो उनके एड्रेस बुक में है। इसके साथ ही किसी अन्य यूजर को कॉल करने के लिए पहले एक बार DM किया जाना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Smart हो जाएगा आपका पुराना TV, बस लगाएं ये डिवाइस