क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने आखिरकार क्रिकेट के भगवान यानी महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ कर उन से आगे निकल गए। जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में 50वां वनडे शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इसके साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गए।
विराट कोहली अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे इंटरनेशनल के करियर में कुल 49 शतक जड़े हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर 2023 यानी आज का दिन विराट कोहली के लिए यादगार दिन बन चुका है। आज से पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक नहीं लगा पाया, लेकिन विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में आखिरकार 50वां वनडे शतक जड़ने का मुकाम हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli: वानखेड़े का ‘किंग’ हैं विराट, शानदार आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली है। जिनके नाम अब 50 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। इसी सूची में दूसरे नंबर पर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। तीसरी नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 31 शतक दर्ज है, जबकि चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के नाम 30 शतक दर्ज है। विराट कोहली ने इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 80 शतक पूरे कर लिए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। मास्टर ब्लॉस्टर सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए हैं। शानदार बल्लेबाजों की इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली अपने 80 शतकों के साथ मौजूद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने 71 इंटरनेशनल शतकों से कब्जा किया हुआ है।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: रोहित शर्मा ने रचा दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड की बराबरी