Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज वानखेड़े में खेला जा रहा है।इस मैच की शुरूआत में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी।
इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 197 रन बनाए। नैट सिवर ब्रंट ने लगभग 77 और डेनियल व्याट ने करीबन 75 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, एमी जोन्स ने 9 गेंद पर 23 रन की तेज पारी खेली। भारत की तरफ से रेणुका सिंह को तीन विकेट मिले। जबकि श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट चटकाए।
भारतीय टीम युवा महिला खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रेयंका पाटिल और सैका इशाक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम में अनुभवी खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने वापसी की।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवनः-
भारतीय महिला प्लेइंग इलेवन में हरमनप्रीत कौर (कप्तान),ऋचा घोष (विकेटकीपर),स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक शामिल है।
यह भी पढ़ें- Virat और Anushka Sharma ने पहन लिया कुछ ऐसा की ट्रोलर्स का हुए शिकार, यहां जानें
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन-
इंग्लैंड महिला प्लेइंग इलेवन में हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नेट साइवर-ब्रंट, फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माहिका गौर शामिल है।
यह भी पढ़ें- World Cup की ट्रॉफी लेकर यहां पहुँचे पैट कमिंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल