सालार पार्ट 1: सीजफायर का ट्रेलर अपने साथ बेसब्री से इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए बहुत सारा एक्शन और इंटेंस इमोशन लेकर आया हैं। फिल्म के ट्रेलर में मुख्य किरदार यानी अभिनेता प्रभास की दुनिया को देखता है। साथ ही ट्रेलर को देखकर यह साफ हो जाता है कि फिल्म में बहुत सारा एक्शन और एक्साइटमेंट होगी। ट्रेलर को देखकर यह संभावना की जा रही है कि फिल्म काफी पॉपुलर होने वाली है।
सालार के ट्रेलर में एक बार सभी अभिनेता प्रभास को एक्शन करते देख सकते हैं, प्रभास के एक्शन को देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होगा। वहीं, टीज़र ने अभिनेता प्रभास के गुस्से को इंट्रोड्यूस किया है, जबकि ट्रेलर ने दर्शकों को खानसार नाम की दुनिया से रूबरू कराया है साथ ही अब तक कहानी की एक झलक मिली है, जिसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच की दोस्ती को दिखाया गया।
दर्शकों को ट्रेलर आया पंसद–
इस ट्रेलर का दर्शकों ने दिलखोल कर स्वागत किया और इसकी भारी सफलता का सबूत इस बात से मिलता है कि इसने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। जी हां सालार का यह ट्रेलर सभी भाषाओं में 150 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है। इसके अलावा टीजर को लीडिंग प्लेटफॉर्म पर 144 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इससे यह बात साफ हो जाती है कि फिल्म की हर वीडियो यूनिट जनता का ध्यान तो खींच ही रही हैं, लेकिन साथ ही साथ प्यार भी कमा रही है। फिल्म के टीज़र और ट्रेलर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड ने भारतीय सिनेमा में एक ऐसा बेंचमार्क सेट किया है जो इससे पहले कोई भी फिल्म ने हासिल नहीं पाई और ये रिकॉर्ड केवल 24 घंटों में टीज़र और ट्रेलर द्वारा बनाया गया है, जो दर्शकों के बीच फिल्म देखने की जबरदस्त एक्साइटमेंट को बता रही है।
यह भी पढ़ें- December Release: इस साल के आखिरी महीने में खूब होगा एंटरटेनमेंट, ये फिल्में और वेब सीरीज होगी रिलीज
ट्रेलर से यह बात तो साफ है कि यह फिल्म शानदार होने वाली है, जोकि तब सामने आती है जब सबसे बड़े एक्शन निर्देशक प्रशांत नील और सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार प्रभास एक साथ आते हैं। साथ ही सालार पार्ट 1 सीजफायर, केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील और बाहुबली स्टार प्रभास के पहले सहयोग का भी सबूत है। सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इस फिल्म में अभिनेता प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- The Archies की स्क्रीनिंग पर रेखा ने लूटी लाइमलाइट, स्टारकास्ट को आशीर्वाद देने पहुंचे ये एक्टर्स