Maharashtra: रविवार की शाम 6:30 बजे मध्य रेलवे के कसारा रूट पर एक मालगाड़ी के साथ डिब्बे पटरी से उतर गई। इससे कसारा इगतपुरी क्षेत्र पर डाउन लाइन प्रभावित हो गई। इस सेक्शन से कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है। जिन्हें बचाव कार्य के चलते डायवर्ट किया गया। मध्य रेलवे के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद ही मौके पर रिफिल ट्रेन पहुंच गई। इस घटना की वजह से 12261 के एमटी हावड़ा, 11401 सीएसएमटी आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस, सहित कुल 4 ट्रेनें घटना स्थल के पास अटक गई।
7 ट्रेनों को कसारा के पास रोक दिया गया-
रेलवे का कहना है कि इन दो ट्रेनों सहित कुल 7 ट्रेनों को कसारा के पास रोक दिया गया। 11 ट्रेनों को दिवा-वसई-उधना-जलगांव रूट से डायवर्ट किया गया। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना शाम 6:30 की है। उनका कहना है कि इस घटना से कसारा से लेकर इगदपुरी खंड पर डाउनलाइन और मिडिल लाइन प्रभावित हो चुकी है। लेकिन उपनगरीय सेवाएं सामान्य हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi नगर निकाय ने पेश किया नया बजट, यहां जानें डिटेल
कसारा और इगतपुरी खंड के बीच अप लाइन पर रेल गाड़ियों की आवाजाही जारी-
कसारा और इगतपुरी खंड के बीच अप लाइन पर रेल गाड़ियों की आवाजाही जारी है। उन्होंने बताया कि राहत ट्रेन को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। जो ट्रेन प्रभावित हुई है उनमें आसन गांव स्टेशन पर 2261 मुंबई सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस, गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस, आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस, मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस, विक्रोली स्टेशन पर नंदीग्राम एक्सप्रेस, फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस, एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- CM Bhagwant Mann पर बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो हो रहा वायरल