Pran Pratistha: भारत के साथ 22 जनवरी का दुनिया भर के भक्तों को बेसब्री से इंतजार हैं। क्योंकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम अयोध्या में इसी दिन शुरू किया जाएगा। इसके बाद दुनिया भर के लोग रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या राम मंदिर में पहुंचेंगे। इस भव्य समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अलग-अलग पार्टी के नेता, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे बिजनेस टाइकून और फिल्म सेलिब्रिटी भी शामिल होने वाले हैं। जिसके चलते बहुत से राज्यों में 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई है। बहुत सी रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि 22 जनवरी को नेशनल हॉलिडे घोषित किया जा सकता है।
एक एडवोकेट ने प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को एक पत्र लिखकर 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की गुहार भी लगाई है। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वजह से स्कूल बंद रहेंगे। यूपी में योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी शराब की दुकानों को बंद रखने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने राज्य के लोगों से इस दिन दिवाली मनाने की भी अपील की है।
मध्य प्रदेश-
22 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने छुट्टी का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इस दिन त्यौहा मानना है, इसके अलावा प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे भी है। इस मौके पर सभी तरह की शराब और भांग की दुकान बंद रहेंगे।
गोवा-
गोवा की सरकार ने भी 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारी और स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए गोवा में इस दिन छुट्टी रहेगी और गोवा के मंत्री प्रमोद सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी कुछ दिन पहले ही दी थी।
ये भी पढ़ें- Ram Mandir पर भूकंप और बाढ़ का भी नहीं कोई होगा असर, यहां खासियत
हरियाणा-
इसके अलावा हरियाणा में भी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। राज्य में इस मौके पर शराब पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
छत्तीसगढ़-
छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी 22 जनवरी को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और कॉलेज की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को सेलिब्रेट करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं ने यह छुट्टी घोषित की है। यानी कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ें- Ram Mandir पर भूकंप और बाढ़ का भी नहीं कोई होगा असर, यहां खासियत