Udaariyaan: बिग बॉस 17 के रनर-अप अभिषेक कुमार की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी हैं, अभिषेक भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी को जीत नही पाएं, लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। शो के बाद अभिषेक का उनके चाहने वालों और उनकी परिवार ने जोरों शोर के साथ उनका स्वागत किया। इसके साथ ही अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी और उडारियां टीम के अन्य सदस्यों ने भी अभिषेक का शानदार स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो-
सोशल मीडिया पर अभिषेक कुमार का स्वागत वीडियो चर्चाओं में है इस वीडियों में उड़ारियाँ शो के सदस्य उनका स्वागत कर रहे हैं, अभिषेक इन सभी चीजों को देखकर बड़े भावुक हो गए और उन्होंने अंकित को गले लगा लिया। वहीं ईशा मालविया जो उड़ारियाँ शो का हिस्सा रह चुकी उन्हें इस वेलकम पार्टी में नहीं देखा गया, क्योंकि कभी जो अभिषेक और ईशा की जोड़ी एक-दूसरे को डेट करती थी उनके बीच अब अनबन चल रही है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Winner बन मुनव्वर फारूकी बने शो के किंग, फैन्स से मिला बेशुमार प्यार, यहां जानें
उड़ारियाँ में दिलचस्प मोड़-
उडारियां जोकि भारतीय टीवी जगत में प्रसिद्ध धारावाहिक है जो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है। इस नाटक के अगले एपिसोड में कुछ दिलचस्प मोड़ आने वाला है कलाकारों के शानदार अभिनय से दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं, इस नाटक के प्रत्येक नए एपिसोड के साथ शो और अधिक लोकप्रिय हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Prabhas की Salaar फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर तोड़े OTT के रिकॉर्ड, यहां जानें