MSP Guarantee Law: इस समय किसान आंदोलन जारी है और इसी बीच के कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि किसान भाइयों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन यानी कि MSP के मुताबिक, कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। उनका यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित करेगा और उनके जीवन में बदलाव आएगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने एक जनसभा में यह बात दोहराई और कहा कि किसान कुछ और नहीं मांग रहे हैं, वह सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं।
किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है!
कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है।
यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा।
न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।#KisaanNYAYGuarantee
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 13, 2024
स्वामीनाथ जी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है-
इसी मांग के लिए वह दिल्ली की ओर जा रहे हैं तो उन्हें रोका भी जा रहा है। राहुल गांधी का कहना है कि स्वामीनाथ जी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि किसानों को एमएसपी कानून की गारंटी मिलनी चाहिए। मैं यह कहना चाहता हूं कि इंडिया एलायंस की सरकार बनेगी तो हम स्वामीनाथन कानून पर अमल करेंगे। हम आपको एमएसपी की गारंटी देंगे। राहुल गांधी ने कहा है कि यह तो हमने पहला वादा किया है।
किसानों और मजदूरों के लिए बहुत सी बातें-
हमारा घोषणा पत्र बन रहा है और उसमें हम किसानों और मजदूरों के लिए बहुत सी बातें लेकर आ रहे हैं। हरियाणा पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को इधर-उधर करने के लिए गैस के गोले छोड़े थे। जिसके बाद से भगदड़ मच गई। किसानों को वहां से हटाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक किसानों को बॉर्डर पर रोकने की कोशिश हो रही है और शंभू बॉर्डर पर हालत बिगड़ रहे हैं। यहां रुक-रुक कर आंसू गैस के गले दागे जा रहे हैं।
ये भी पढे़ें- AAP दिल्ली में कांग्रेस के देगी सिर्फ एक सीट, समय से जवाब देने..
सबसे ज्यादा तनाव शंभू बॉर्डर पर-
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया और फिलहाल सबसे ज्यादा तनाव शंभू बॉर्डर पर नजर आ रहा है। गाजीपुर शंभू टिकरी समेत सभी बॉर्डर पर कुछ बॉर्डर को छावनी तब्दील कराया गया है और कई मेट्रो स्टेशन भी बंद है। दिल्ली की सीमाओं की ओर तेजी से बढ़ रहे किसान आंदोलन के बीच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी लेते हुए मंगलवार को राज्य सरकारों को कहा है कि प्रदर्शनकारी भी भारतीय हैंष इसलिए प्रदर्शन के लिए सरकार जगह तय करें।
ये भी पढे़ें- Farmer Protest 2024: किसानों को तितर-बितर करने के लिए छोड़े गए आंसू गैस के गोले, 7 लेयर की कड़ी सुरक्षा..