Maharashtra Politics: इस समय महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है, बीजेपी की पहली लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम को शामिल नहीं किया गया था। जिसे लेकर लगातार उद्धव गुट बयानों से बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। अब इस सब के बीच शिवसेना के अध्यक्ष का एक वीडियो भी सामने आया, जहां पर वह नितिन गडकरी को खुला ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, कि नितिन जी छोड़िए, बीजेपी से इस्तीफा दीजिए, खड़े रहिए हम आपको महाविकास आघाड़ी से जीत कर दिखाते हैं। इसके आगे बीजेपी को चेतावनी देते हुए ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र कभी दिल्ली के सामने नहीं झुका है।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे-
आगरा में औरंगजेब के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज नहीं झुके थे, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हाल ही में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को जारी किया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम ना होने पर सबने हैरानी जताई थी। नागपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके नितिन गडकरी 2014 से ही भारतीय राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में रहे हैं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-
बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए, ठाकरे ने कहा कि विपक्षी दलों को खत्म करने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जुमला का नाम बदलकर गारंटी कर दिया जाना चाहिए, उद्धव ठाकरे ने यह बात ऐसे वक्त में कही है, जब एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए महायुती की तरफ से अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें- BJP ने बढ़ाया गठबंधन कुनबा, तो सीटों पर फंसा पेच, NDA के लिए बिहार-यूपी से महाराष्ट्र तक सिर दर्द बना..
गठबंधन पार्टियों में मंथन-
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी अभी सिर्फ बैंड बाजे के साथ बची है। वह गडकरी जैसे हमारे राष्ट्रीय नेता को सीट की पेशकश कर रहे हैं, यह वैसा ही है जैसे कोई गली के व्यक्ति को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए पेशकश करता है। महाराष्ट्र में सीटों अभी अनाउंस नहीं की गई है। क्योंकि अभी गठबंधन पार्टियों में मंथन चल रहा है। जब महाराष्ट्र के लोकसभा उम्मीदवारों की चर्चा होगी तो सबसे पहला नाम गडकरी का ही होगा।
ये भी पढ़ें- Bihar में NDA को लगेगा बड़ा झटका? INDIA Alliance ने दिया चिराग पासवान को बड़ा ऑफर