Morning Tips: सुबह-सुबह लोगों को चाय पीना काफी पसंद करते हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो दिनभर में कई कप चाय के पी लेते हैं, लेकिन खाली पेट सुबह चाय पीने से पेट में गैस, कब्ज के साथ-साथ काफी सारी बिमारियां भी हमें घिर लेती है। जिसे बचने के लिए आप सुबह के समय चाय की जगह पर कुछ हेल्दी ड्रिंक भी पी सकते हैं, जो आपको स्वस्थ और तरोताजा रखने में मदद करेगी।

ग्रीन टी का सेवन-
अगर आपकी सुबह चाय पीएं बिना नहीं होती और आप कुछ हेल्दी ऑप्शन देख रहे हैं, तो आप ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं। ग्रीन टी आपको स्वस्थ भी रखेगी और यह आपके वजन को भी कम करेंगी। चाय पीने से जहां शुगर और गैस जैसी समस्या बन जाती है वहीं ग्रीन टी आपको तरोताजा और हेल्दी रखती हैं,आप चाहे तो ग्रीन टी की जगह ब्लॉक टी का सेवन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Body Tips: गर्मियों में पसीने की बदबू से है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलु उपाय

नारियल पानी का सेवन-
नारियल पानी सुबह-सुबह सेवन कर से इसके अनगिनत फायदे हमारे शरीर को मिलते हैं, साथ ही अगर आप चाय की जगह नारियल पानी का सेवन करेंगे, तो यह आपको गर्मी से बचाएगा और आपकी बॉडी को डिहाइड्रेशन से भी सुरक्षित रखेगा। गर्मी के मौसम में नारियल का ठंडा-ठंडा में पानी आपके लिए रामबाण बन सकता है क्योंकि नारियल पानी में कैलोरी बिल्कुल न के बराबर होती हैं, जोकि आपके शरीर को हेल्दी रखने में काफी मददगार साबित होता है।
यह भी पढ़ें- summer drinks: गर्मियों में इम्युनिटी बूस्ट करती हैं ये ड्रिंक्स, यहां जानें फायदे