BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को IANS को बताया है, की टीम इंडिया अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है। इसके साथ ही वेन्यू शिफ्ट भी हो सकता है या फिर हाइब्रिड मॉडल का रास्ता चुना जाएगा। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पीवीसी के अध्यक्ष में मोहसिन नकवी ने कहा है कि अगर भारत अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा, तो पीवीसी उनके साथ बाईलैटर सीरीज खेलने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है-
हालांकि बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि बाईलैटर सीरीज भूल जाइए, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा भी नहीं कर सकती। आयोजन वेन्यू में बदलाव हो सकता है या ऐसा हो सकता है कि हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़े। भारतीय बोर्ड का कहना है कि उन्हें सरकार से टीम की यात्रा के लिए अनुमति की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि वर्तमान में हमारे संबंध भी पाकिस्तान के साथ कुछ अच्छे नहीं है। ऐसे में यह लगभग असंभव है।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli पर BCCI ने लगाया तगड़ा जुर्माना, अंपायर से बहस के चलते…
टीम को भेजने से इनकार-
भारत और पाकिस्तान में आखिरी बार बाईलैटर सीमित ओवरों की सीरीज 2012-13 में खेली थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। पिछले साल भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए अपनी टीम को भेजने से इनकार कर दिया था और आखिर में एशियाई क्रिकेट परिषद को इस आयोजन के लिए एक हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा, जो श्रीलंका में आयोजित होने वाले अधिकांश मैचों से विभाजित था।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज चलेगा कोहली का बल्ला, चौके-छक्के के साथ होगा महामुकाबला
 
					 
							 
			 
                                 
                             