Judge’s Dog Stolen: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मामला सामने आया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली के एक सिविल जज का कुत्ता चोरी हो गया है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया गया। हालांकि जज के परिवार का आरोप है कि उनके पड़ोसी जिसका नाम डम्पी अहमद है, ने उनका कुत्ता चुराया है। इस समय जज की ड्यूटी हरदोई में है और उनका परिवार बरेली के सनसिटी कॉलोनी में रहता है।
पड़ोसी पर क्यों लगाया आरोप-
एफआईआर में परिवार ने अपने पड़ोसी अहमद पर आरोप लगाया है, दरअसल कुछ समय पहले ही जज और अहमद के परिवार के बीच झगड़ा हुआ था। वहीं जज के परिवार का कहना है कि अहमद के बेटे कादिर खान ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। अब सवाल यह है की दोनों परिवार के बीच विवाद किस बात पर हुआ? दरअसल 16 मई की रात को करीब 9:45 बजे डंपी अहमद की पत्नी जज के घर पहुंची। वह जज के परिवार से नाराज थी क्योंकि उनके कुत्ते तौर पर उनकी बेटी के साथ उन पर हमला किया था।
मामले पर काफी देर तक बहस-
अहमद की पत्नी का कहना था कि जज के कुत्ते ने उनकी बेटी और उन पर हमला किया है, उन्होंने जज के परिवार से कहा कि “क्या तुम्हें नहीं पता कि मेरी बेटी और मुझ पर हमला हुआ है, जिसके बाद मामले पर काफी देर तक बहस होती रही। वहीं कुत्ते के गायब होने के बाद जज को घटना की जानकारी दी गई, इसके बाद जज ने लखनऊ से बरेली पुलिस को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल बोली, प्यार से मांगते तो जान भी दे देती, राज्यसभा सीट क्या चीज है? देखें वीडियो…
डंपी अहमद करता है दबंगई-
हालांकि जज के परिवार में मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया है। फिलहाल परिवार में गुम हुए कुत्ते का फोटो और वीडियो पुलिस को दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पशु क्रूरता अधिनियम और धमकी देने को लेकर केस दर्ज हुआ है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि डंपी अहमद दबंगई करता है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- क्या पोलिंग बूथ डेटा होना चाहिए सार्वजनिक, क्या कहता है कानून? चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट..