Rahul Gandhi: हरियाणा, दिल्ली, सिरसा और राजस्थान के बहुत से इलाकों में तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच चुका है या फिर कहीं पर 50 के करीब है। पूरे उत्तर भारत में झुलसाने वाली गर्मी चल रही है। जिसने इंसानों ही नहीं पशु पक्षियों को भी बेचैन कर दिया है। ऐसे में चल रहे लोकसभा चुनाव में नेता ताबड़तोड़ रैलियां भी कर रहे हैं। इस तेज़ धूप के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाषण दे रहे थे, तभी इतनी गर्मी महसूस हुई कि वह तुरंत ही बोतल से पानी पीने लगे।
Rahul Gandhi ने सिर पर पानी डाल लिया-
फिर लोगों से बोल पड़े की गर्मी काफी ज्यादा है और अपने सिर पर पानी डाल लिया। मध्य भारत और जिसके बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे। कांग्रेस के वरिष्ठ मंगलवार देवरिया में रैली करने पहुंचे थे। राहुल गांधी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सदल प्रसाद के लिए वोट मांग रहे थे। इसी लोकसभा सीट में गोरखपुर जिले के चोरा-चोरी और बांसगांव के विधानसभा क्षेत्र और देवरिया जिले के रुद्रपुर और बरहज के विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
चिल्लाती हुई धूप की मार-
उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा इस समय चिल्लाती हुई धूप की मार झेल रहा है। राजस्थान के चूरू और हरियाणा के सिरसा का तापमान 50 डिग्री पर हो गया है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम के सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है। दिल्ली में कम से कम तीन मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- 87 वर्ष की बुज़ुर्ग महिला से छीना वोट देने का अधिकार, झाड़ू की जगह कमल पर…, देखें वीडियो
आईएमडी के मुताबिक-
आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा है कि गुरुवार को भारत के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है, जिसे वीकेंड में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी।
ये भी पढ़ें- बाड़मेर में जेठानी ने देवरानी के बच्चे को दिया जहर, कैमरे में कैद हुई इस हैवानियत की जानें क्या है सच्चाई
