AC: इस समय गर्मी ऐसे तापमान पर पहुंच चुकी है कि लोगों की जान पर बन रही है, भारत की बहुत ही जगहों पर पारा 50 डिग्री से भी हाई जा चुका है। इतनी ज्यादा तेज गर्मी के आगे एसी और कूलर ने भी काम करना बंद कर दिया है। इतनी गर्मी की वजह से एसी खराब हो रही है और लोगों को खतरा भी हो रहा है। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा आग लगने की खबर शॉर्ट सर्किट की से आ रही है। अप्लायंस ओवरहीट हो जाते हैं जिससे उसमें आग लग जाती है-
पूरा दिन AC चलाने से-
इतनी भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग पूरा दिन चलाए रखते हैं और यह भूल जाते हैं कि आखिरकार वह एक मशीन ही है। अगर उसे आराम नहीं दिया गया तो वह हिट हो जाएगी, यही गलती हम लोग ज्यादातर करते हैं। ऐसे में पूरा समय ऐसी ऑन रखने से यह तेजी से हिट हो जाता है और इसकी वजह से उसमें आग लग जाती है। इसीलिए एसी को बीच-बीच में आपको कुछ देर के लिए बंद कर देना चाहिए, जिससे कि आपकी मशीन ठंडी हो सके।
AC के फिल्टर पर ध्यान ना देना-
लोग महीने भर से एसी की ठंडी हवा खा रहे हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो इसके फिल्टर पर ध्यान नहीं देते। एसी फिल्टर पर अगर धूल की मोटी परत जम जाती है, तो उसे काम करने में बहुत मेहनत लगती है। जिससे कि एसी ओवर हिट हो जाता है इसलिए सलाह दी जाती है कि ऐसी के फिल्टर को समय समय पर क्लीन करते रहना चाहिए।
आउटडोर यूनिट-
आउटडोर यूनिट छत या बालकनी स्प्लिट एसी को रखा जाता है, इसीलिए उसमें पत्ती या कोई कचरा आसानी से घुसकर चिपक सकता है। अगर आउटडोर यूनिट ब्लॉक होती है, तो यह तेजी से हिट हो जाता है। इसीलिए समय- समय पर इसे पाइप या फिर स्प्रे वाटर से बहुत आराम से साफ करते रहना चाहिए। इसके साथ ही आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि आपने जहां भी आउटडोर यूनिट रखा हुआ है, उसके आसपास कम से कम दो फीट की जगह खाली होनी चाहिए, जिससे कि एयर फ्लो होता रहे।
ये भी पढ़ें- बदल गया ट्विटर का डॉमेन, अब Twitter.com से नहीं इस नाम से खुलेगा एक्स
अलग से सर्किट ना होना-
वही किसी भी तरह के एयर कंडीशनर के लिए एक अलग से सर्किट होना बहुत ज्यादा जरूरी है, इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि कभी भी ऐसी को एक्सटेंशन बोर्ड या फिर तार से कनेक्ट करके नहीं चलना चाहिए। इससे सर्किट पर लोड पड़ सकता है और ओवरहीट होकर शॉर्ट सर्किट या फिर आग भी लग सकती है।
ये भी पढ़ें- Google लाया कमाल की टेक्नॉलोजी, किसी अनजान के छूते ही फोन खुद हो जाएगा लॉक, चोर..
