Politics: कल यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, नतीजे आने के बाद से ही सभी दल अपने हिसाब से राजनीति तय करने में लगे हुए हैं। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं और डीपी के चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली पहुंच गए हैं। अब इस सबके बीच सबसे बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है, जहां पर शिवसेना ने नतीजे सामने आने के बाद से ही अपनी रणनीति को बदल दिया है।
इंडिया गठबंधन (Politics)-
खबरें सामने आ रही हैं की शिवसेना चीफ आज इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने वाले हैं। वहीं महाराष्ट्र से यह भी खबर सामने आ रही है कि एनसीपी के शरद पवार ने भी एनडीए की बैठक में शामिल होने से किनारा कर लिया है। हालांकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई से दिल्ली आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की शिवसेना अपने 9 सांसद के साथ इंडिया गठबंधन में शामिल है और एकनाथ शिंदे अपने 7 सांसद के साथ दिल्ली पहुंचने वाले हैं।
भाजपा के लिए राहत की खबर (Politics)-
अगर दोनों गुट फिर से एक आ जाते हैं, तो दोनों के सांसद मिलकर 16 सांसद हो जाएंगे। वहीं भाजपा के लिए यह राहत की खबर हो सकती है। इससे पहले भी चुनाव की शुरुआत में उद्धव ठाकरे की वापस करने की कोशिश की जा रही थी और ऐसा कहा जा रहा था कि पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के संबंध काफी अच्छे हैं। बीजेपी बैक चैनल इस रिश्ते की बदौलत वापसी की कोशिश कर सकती है।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति बुलाएगी, मोदी शपथ लेंगे लेकिन संसद में होगा खेला? जानें विपक्ष का प्लान…
राज्य सरकार से मुक्त करने का प्रस्ताव-
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री़ शिंदे ने उप मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें राज्य सरकार से मुक्त करने के प्रस्ताव पर कहा कि चुनावी हार सामूहिक जिम्मेदारी है। तीन पार्टियों ने चुनाव में मिलकर काम किया है और वोट शेयर देखें, तो मुंबई में महायुति को 2 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। हार की वजह की ईमानदारी से समीक्षा की जाएगी। 2 सालों में सरकार ने राज्य में बहुत से ऐसे फैसले लिए हैं, जो सही हैं। मैं जल्द ही देवेंद्र जी से बात करूंगा और हमने पहले भी साथ मिलकर काम किया है और आगे करते रहेंगे। हम विपक्ष के झूठे दावों का मुकाबला करने में सामूहिक रूप से विफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- फिर गर्म हुआ राजनीति में कयासों का बाज़ार, NDA-India गठबंधन की धड़कने हुई तेज़, नीतीश और तेजस्वी एकसाथ..