Disabled Journalist: हाल ही में एक ब्रिटिश पत्रकार का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके विकलांग होने के बाद भी विमान में चढ़ने के लिए व्हीलचेयर की सुविधा नहीं मिली। इसके कारण उन्हें विमान में रेंगना पड़ा। दरअसल साल 2004 में युद्ध की रोपेर्टिंग के दौरान इस पत्रकार ने अपने दोनों पैरों को को दिया था। जिसके लते उसे विमान में जाने के लिए रेंगने पर मजबूर होना पड़ा। इस पत्रकार का नाम फ्रैंक गार्डनर है।
वॉशरुम का इस्तेमाल-
एक पोस्ट के ज़रिए उन्होंने बताया कि यह स्थिति तब बनी, जब वह वारसॉ से लौट रहे थे, तभी उड़ान के दौरान उन्हें वॉशरुम का इस्तेमाल करना था। तभी चालक दल उन्हें बताया कि विमान में व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। जिसके बाद उनके पास रेंग कर दजाने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था।
व्हीलचेयर की सुविधा नहीं-
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह 2024 चल रहा है और मुझे वारसॉ से वापस आते समय शौचालय जाने के लिए फर्श पर रेंगना पड़ा, क्योंकि हमारे पास व्हीलचेयर की सुविधा नहीं है। यह एक एयरलाइन की नीति है। अगर आप एक विकलांग है साथ ही आप चल नहीं सकते तो यह भेदभाव करने जैसा है। हालांकि निरासा के बावजूद उन्होंने कहा कि केबिन क्रू ने जहां तक हो सका अपना बेस्ट देने की कोशिश की।
Wow. It’s 2024 and I’ve just had to crawl along the floor of this LOT Polish airline to get to the toilet during a flight back from Warsaw as “we don’t have onboard wheelchairs. It’s airline policy”. If you’re disabled and you can’t walk this is just discriminatory. pic.twitter.com/aFuxo89DR5
— Frank Gardner (@FrankRGardner) September 30, 2024
गलती एयरलाइन की-
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनसे जितना हो सकता था, उन्होंने मदद की और माफी भी मांगी। इन सब में उनकी कोई गलती नहीं है। यह गलती एयरलाइन की है हम 21वीं सदी में रह रहें हैं, जब तरृक हम पूरी तरह से इसमें शामिल नहीं हो जाते में तब तक LOT से दौबार नहीं जाउंगा।
ये भी पढ़ें- पृथ्वी को जल्द मिलने वाला है दूसरा चांद, जानें कैसे देख पाएंगे आप
यूज़र के कमेंट-
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने कहा कि, घटना काफी हैरान करने वाली है, यह सुकर बहुत दुख हुआ, क्या यह टाइम नहीं है कि एयरलाइंस को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए लाइसेंस के लिए एलिजिबल होने पर उनके लिए विमान में व्हीलचेयर रखना कंपल्सरी होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Sunita Willams को धरती पर वापस लाने के लिए NASA ने लॉन्च किया ये बड़ा मिशन, जानें