Haryana: लगातार पानी को लेकर दिल्ली और हरियाणा के बीच सियासत जारी है, इसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग हो रही है। इसके अलावा विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। दिल्ली सरकार इस जल संकट की जिम्मेदार हरियाणा की सरकार को बता रही है। उन पर दिल्ली को उसके हिस्से का पर्याप्त पानी नहीं देने का आरोप लगा रही है, तो वहीं बीजेपी की ओर से केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया जा रहा है, बीजेपी का कहना है कि हरियाणा से दिल्ली को उसके हिस्से से ज्यादा ही पानी मिल रहा है।
Haryana पर पानी न देने का आरोप-
इसके साथ ही एक बार फिर से दिल्ली सरकार की ओर से हरियाणा की सरकार पर पानी न देने का आरोप लगाया गया है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार, शिवचरण सिंह, सोमनाथ शर्मा, समेत महिला विंग की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर बीजेपी मुख्यालय, हरियाणा भवन, कनॉट प्लेस और मंडी हाउस समेत बहुत सी जगह पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है।
Haryana दिल्ली का पानी मत रोको-
बीजेपी की हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक का पानी देने की मांग की जा रही है। इस दौरान विधायकों और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी वालों, दिल्ली का पानी मत रोको के पोस्टर के साथ नारे भी लगाए हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा है कि इस समय दिल्ली में पानी की बहुत बड़ी समस्या है। इसके लिए हम हिमाचल और हरियाणा की सरकार से मांग रहे हैं और लोग सब से भी कह रहे थे, कि दिल्ली वालों को पानी सुनिश्चित करें।
सुप्रीम कोर्ट-
उन्होंने आगे कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट भी गए, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा सरकार हिमाचल से आने वाले 137 क्यूसेक पानी को नहीं छोड़ रही है। इसके अलावा अन्य नहरों से दिल्ली में आने वाले 20 क्यूसेक पानी को भी हरियाणा सरकार ने रोक दिया है। उन्होंने हरियाणा और केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग दिल्ली के लोगों को प्यास मारना चाहते हैं और दिल्ली से बदला लेना चाहते हैं।
केंद्र सरकार से गुहार-
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण सिंह गोयल ने कहा है कि 45 डिग्री तापमान में हम सड़क पर बैठकर बीजेपी की हरियाणा और केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं, कि वह दिल्ली के हिस्से का पानी न रोके और इस तरह की तानाशाही ना करें। गोयल का कहना है कि भाजपा के सांसद दिल्ली में ही रहते हैं, जिन्हें भी पानी चाहिए। इसीलिए दिल्ली के हिस्से का 20 फीसदी पानी न रोका जाए।
ये भी पढ़ें- कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी? जो बनेंगे भारत के नए सेना प्रमुख
दिल्ली के हक का पानी-
उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली के हक का पानी नहीं मिलेगा, वह ऐसे ही सड़कों पर उतरे रहेंगे। अपने हिस्से का पानी लेकर रहेंगे, फिर चाहे उसके लिए उनको कुछ भी करना पड़े। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां देशभर से लोग आते हैं। ऐसे में हम दिल्ली को ही पानी नहीं दे सकते, तो देश में क्या करेंगे आम आदमी पार्टी दिल्ली के हित के लिए लड़ती है।
हरियाणा के लोग-
आम आदमी पार्टी के विधायक का कहना है कि पूरे देश में हरियाणा के लोगों को उनके सत्कार के लिए जाना जाता है। हरियाणा के लोग सबको पानी पिलाते हैं, लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार ने दुर्भावना में आकर दिल्ली का पानी रोक दिया है। दिल्ली में उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, बंगाल, उड़ीसा समेत देश भर से लोग आकर रहते हैं। दिल्ली पूरे देश का प्रतिनिधित्व करती है और उसे ही हरियाणा सरकार पानी नहीं दे रही है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी देने का आदेश दिया था।
ये भी पढ़ें- Mohan Bhagwat ने मणिपुर और चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात, क्या मणिपुर को मिलेगी हिंसा से राहत?