Upendra Dwivedi: मंगलवार को केंद्र सरकार ने उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नया सेना प्रमुख नियुक्त कर दिया है। 30 जून की दोपहर जनरल द्विवेदी कार्यभार संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी लगभग 2 साल तक सेवा में रहेंगे। जनरल उपेंद्र द्विवेदी वर्तमान में सेना के उप प्रमुख हैं। जनरल द्विवेदी को थल सेना की इन्फेंट्री जम्मू कश्मीर राइफल्स में दिसंबर 1984 में कमीशन प्रदान किया गया था। अपने 40 साल के करियर में उन्होंने बहुत से अहम पदों का कार्यभार संभाला है। सेना प्रमुख बनने से पहले वह सेना के कमांडर रह चुके हैं। वह इन्फेंट्री के महानिदेशक भी हैं।
कौन हैं Upendra Dwivedi–
इसके अलावा उन्हें कई पुरुष्कार जैले परम विशिष्ट सेवा मेडल, तीन बार आर्मी कमांडर सराहना और अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। 1 जुलाई 1964 को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म हुआ था, वह सैनिक स्कूल रीवा के पूर्व छात्र हैं और भारतीय सेना की 18 जम्मू कश्मीर राइफल्स में वह 15 दिसंबर 1984 को शामिल हुए थे। बाद में उन्होंने यूनिट में कमान संभाली। उनके पिता श्री कृष्ण द्विवेदी माइनिंग अफसर हैं और उनकी माता जी ग्रहणी।
Upendra Dwivedi का परिवार-
उपेंद्र के दो बड़े भाई और एक बड़ी बहन भी हैं, उपेंद्र अपने भाई बहनों में सबसे छोटे हैं, उन्होंने रीवा सैनिक स्कूल में 1973 से 1980 तक की पढ़ाई की थी। 6 से 12वीं क्लास तक उन्होंने नर्मदा हाउस के पढ़ाई का है। ग्रेजुएशन के बाद 15 दिसंबर 1984 को उनका सेना में कमीशन हो गया। सबसे बड़े भाई डॉक्टर पीसी द्विवेदी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन हैं। दूसरे भाई भोपाल में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर के पद पर सेवानिवृत्ति हैं, वहीं उनकी बहन जिला अस्पताल में एक लेडी डॉक्टर हैं।
जिम्मेदारियां-
वहीं उनकी जिम्मेदारियों की बात की जाए, तो देश के नए आर्मी चीफ के पास उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर काम करने का शानदार अनुभव है। वह यूनिट की कमान कश्मीर और राजस्थान में भी संभाल चुके हैं। उपेंद्र द्विवेदी पास आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का अनुभव तो है ही, इसके अलावा उन्हें उग्रवाद से निपटने में भी महारत हासिल है। सेना के आधुनिकीकरण प्रक्रिया में भी नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी शामिल रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Mohan Bhagwat ने मणिपुर और चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात, क्या मणिपुर को मिलेगी हिंसा से राहत?
उपसेना प्रमुख-
जनरल उपेंद्र द्विवेदी फिलहाल उपसेना प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने 19 फरवरी को सेना प्रमुख का पदभार संभाला था। इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी साल 2022 से 24 तक उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने पूर्वी लद्दाख को लेकर चीन के साथ चल रही बातचीत में भी अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें- NCP के बाद अब शिंदे गुट की शिवसेना क्यों हुई बीजेपी से नाराज़? पार्टी चीफ ने कहा..