Johnson and Johnson: बच्चों के लिए इस्लेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को लेकर मंगलवार 11 जून को अमेरिकी राज्य न्यूयॉर्क के जनरल अटॉर्नी जनरल ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने जानकारी दी कि अमेरिका की दवा और टेल्कम पाउडर जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली प्रमुख कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने टेल्कम आधारित पाउडर प्रोडक्ट के बीच सुरक्षा के बारे में ग्राहकों को गुमराह करने और आरोपों से निपटने के लिए 700 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमती जताई है।
Johnson and Johnson-
अपने समझौते में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने 42 राज्यों और कोलंबिया जिले के साथ प्रोडक्ट के हानिकारक होने की बात को स्वीकार किया है। भले ही उसने साल 2020 में उत्तरी अमेरिका बाजारों से अपने प्रोडक्ट को वापस ले लिया था। लेकिन न्यू जर्सी में मौजूद कंपनी ने जनवरी में सैद्धांतिक रूप से इस समझौते की घोषणा की। कंपनी ने कदम तब उठाया जब उस पर डिम्बग्रंथि (ऑवेरियन) कैंसर के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने वाले टेलीकॉम पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए हजारों मुकद्दमें दायर किए गए थे।
नुकसान की भरपाई-
अटार्नी जनरल ने अपने एक बयान में कहा कि, किसी भी तरह की भुगतान राशि, ग्राहकों द्वारा कंपनी के हानिकारक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती। लेकिन उन परिवारों को थोड़ी सांत्वना जरुर मिल सकती है कि आखिरकार कंपनी को अपने किए की सज़ा मिल रही है और 44 मिलियन डॉलर का भुगतान करना पड़ रहा है और उसे उसकी गलती के लिए जवाब भी देना पड़ा है।
3 साल के अंदर 4 किस्तो में-
कंपनी राज्य को भुगतान के तौर पर 44 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी। जिसे वह 3 साल के अंदर 4 किस्तो में चुकाएगी। AFP को दिए गए एक बयान में कंपनी के वर्ल्डवाइड मुकदमेबाज़ी के वाइस प्रेसीडेंट एरिक हास ने कहा कि कंपनी अपने टैल्क प्रोडक्ट को लेकर आखिरी समाधान के लिए बहुत से रास्तों पर काम कर रही है। उसी प्रोसेस में यह भुगतान समझौते की प्रक्रिया शामिल है, जिसमें कंपनी ने 43 राज्यों के अटॉर्नी जनरलों के संघ के साथ समाधान के लिए किया था।
ये भी पढ़ें- Amul कंपनी दे रही है अपने साथ बिज़नेस करने का मौका, कर सकते हैं मोटी कमाई
2023 में समझौता-
कंपनी ने साल 2023 में समझौते के लिए 8.9 बिलियन डॉलर का प्रस्ताव रखा था, जो की टेलकम पाउडर के मुकदमे से होने वाले सभी मुकदमों को हल करेगा। जॉनसन एंड जॉनसन’ का कहना है कि यह धनराशि हजारों दावेदारों को 25 सालों से एक सहायक कंपनी आईटीएल मैनेजमेंट, एलएलसी के माध्यम से भुगतान के रुप में दी जाएगी। जिसे लोगों के दावों का समाधान करने के लिए बनाया गया था। मंगलवार को एक बयान में कंपनी ने कहा कि हम उन लोगों के दावों पर विचार भी जारी करेंगे। जो समझौता करने के लिए तैयार नही हैं।
ये भी पढ़ें- चुनाव खत्म होते ही शुरु हुई महंगाई की मार, Amul Milk के दाम में फिर हुई बढ़ोतरी