जूली चौरसिया
NEET का परीक्षा को लेकर इस समय पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है और अब इस पर NTA और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है लेकिन इस फैसले से छात्र खुश नहीं है, क्योंकि NTA का कहना है कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्कस दिए गए हैं, उन 1563 छात्रों के दोबारा से पेपर होंगे और जो छात्र दोबारा पेपर नहीं देते हैं उन्हें ग्रेस मार्क्स नहीं दिए जाएंगे। लेकिन उसके बावजूद भी छात्र नाराज़ हैं वह इस पहले से खुश नहीं है।
दोबारा से पेपर-
दरअसल आज खुद NTA ने माना कि जो ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, इसलिए वह दोबारा से पेपर लेंगे, उन छात्रों के जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए थे। लेकिन छात्रों का कहना है कि यह तो ग्रेस मार्क्स का मामला है, लेकिन पेपर लीक का क्या? हालांकि पेपर लीक मामले पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। छात्र इस फैसले से खुश नहीं है। छात्रों का कहना है कि पिछले पेपर को रद्द करके सभी से दोबारा पेपर लेने चाहिए।
पेपर लीक-
छात्रों का कहना है कि पेपर लीक को लेकर भी बहुत से राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं, उस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए और वह रद्द होने चाहिए। छात्रों का यह भी कहना है कि क्या सिर्फ उन्हीं बच्चों ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। NTA ने इस पेपर में और भी बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए होंगे। लेकिन उनका नाम सामने नहीं आया। छात्र चाहते हैं कि पेपर दोबारा होने चाहिए सभी के और पहले वाली परीक्ष रद्द होनी चाहिए।
नीट की काउंसलिंग पर रोक-
सुप्रीम कोर्ट ने 4 जून को आए रिजल्ट के बाद नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने वाली याचिका पर अपना फैसला सुनाया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई की गई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग को फिलहाल खारिज कर दिया है। इसके अलावा एनटीए को एक नोटिस जारी कर कहा गया है, कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है हमें जवाब चाहिए।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने क्यों नहीं लगाई NEET की काउंसलिंग पर रोक? क्या NTA..
जिसके बाद आज यानी वीरवार को यह फैसला आया है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि कांउसलिंग को भी रद्द किया जाएगा। वहीं लोगो का कहना है कि NTA ने और भी गलतियां की होंगी। लोग NTA की अच्छे से जांच की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा अब 8 जुलाई को पेपर लीक मामले में सुनवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- NEET Exam 2024: क्या नीट का रिज़ल्ट होगा रद्द? दोबारा होगी परीक्षा..