Mallikarjun Kharge: इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली, जिसके चलते गठबंधन की सरकार बनाई गई। नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सहयोग से प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस गठबंधन सरकार को लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है और विपक्ष यह दावा कर रहा है कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगी और गिर जाएगी। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निशाना साधा है।
Mallikarjun Kharge ने कहा-
बेंगलुरु की एक न्यूज़ एजेंसी के साथ इंटरव्यू के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एनडीए सरकार गलती से बनी है और यह एक माइनॉरिटी गवर्नमेंट है। यह गवर्नमेंट कभी भी गिर सकती है। हम तो यही कहेंगे अच्छा चलने दो, देश के लिए अच्छा होने दो, देश बनाने के लिए हम सभी लोगों को मिलकर ही काम करना चाहिए। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत यह है कि जो चीज ठीक से चलती है, वह उसे चलने ही नहीं देते हैं।
लोकसभा चुनाव-
लेकिन हमारी ओर से हम देश को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दें की लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 553 सीटों में से महज़ 240 सीटों पर ही सीमट कर रह गई थी और इंडिया गठबंधन के अनुमान से उलट प्रदर्शन करते हुए 292 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं अब कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 234 सीटों को अपने नाम कर लिया।
NEET घोटाले मुद्दे पर भी बयान बाजी-
नरेंद्र मोदी और मंत्रियों ने शपथ लेकर अपना-अपना कार्यभार भी संभाल लिया। लेकिन लगातार विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। मोदी सरकार के नए शिक्षा मंत्री व एनडीए के द्वारा NEET घोटाले मुद्दे पर भी बयान बाजी चालू कर दी है, बिहार में 13 आरोपियों को पेपर लीक चलते गिरफ्तार क्यों किया गया है? क्या रैकेट में शामिल शिक्षा माफिया पेपर के बदले 30-57 लाख तक ले रहे हैं।
मोदी सरकार ने शिक्षा मंत्री व NTA के द्वारा NEET घोटाले की लीपापोती चालू कर दी है।
अगर NEET में पेपर लीक नहीं हुआ तो —
1. बिहार में 13 आरोपियों को पेपर लीक के चलते गिरफ़्तार क्यों किया गया?
क्या रैकेट में शामिल शिक्षा माफिया व संगठित गिरोह को पेपर के बदले ₹30-₹50 लाख तक… pic.twitter.com/r234FgUZes
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 14, 2024
केंद्र सरकार पर निशाना साधा-
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षा मंत्री के द्वारा नीट घोटाले की लीपापोती चालू कर दी है। अगर नीट में पेपर लीक नहीं हुआ तो बिहार में 13 लोगों को पेपर लीक के चलते क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या रैकेट में शामिल शिक्षा माफिया के संगठित गिरोह को पेपर के बदले 30 से 50 लाख रुपए भुगतान का पटना पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस यूनिट ने पर्दा फाश नहीं किया।
ये भी पढ़ें- क्या नीतीश कुमार एनडीए को कहने जा रहे हैं बाय-बाय? जानें क्या है इनसाइड स्टोरी
धोखाधड़ी वाले रैकेट का भंडाफोड़-
गुजरात के गोधरा में नीट यूजी में धोखाधड़ी वाले रैकेट का भंडाफोड़ नहीं हुआ? जिसमें कोचिंग सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति और अन्य व्यक्तियों समेत तीन लोग को पकड़ा गया और गुजरात पुलिस के मुताबिक आरोपियों के बीच का 20 से 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन सामने आया है। उनका कहना है कि अगर सरकार के मुताबिक, नीट में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, तो गिरफ्तारियां क्यों हो रही है।
ये भी पढ़ें- क्या नीतीश कुमार एनडीए को कहने जा रहे हैं बाय-बाय? जानें क्या है इनसाइड स्टोरी