Vande Metro: आम आदमी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार काम कर रही है और इसी कड़ी में भारतीय रेलवे द्वारा एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। पहले लंबी दूरी के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही थी और अब कम दूरी के लिए शहरों के बीच में इंटरसिटी चलाने की तैयारी हो रही है। भारतीय रेलवे ने इसका नाम वंदे मेट्रो रखा है और शुक्रवार की पहली बार इस ट्रेन की तस्वीर सामने आई है। यह ट्रेन यात्रियों को यूरोप की तरह फीलिंग दे रही है।
इंटरसिटी ट्रेन की स्पीड-
भारतीय रेलवे का कहना है कि शहरों के बीच चलने वाली इस इंटरसिटी ट्रेन की स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं वंदे मेट्रो या वंदे भारत मेट्रो के नाम से चलाई जाने वाली है। ट्रेन पूरी तरह से वंदे भारत से प्रेरित है और इसके शुरू होने से कम दूरी वाले शहरों के बीच में आरामदायक यात्रा लोगों को मिल पाएगी। इसे खासकर कम दूरी के लिए डिजाइन किया गया है।
🚨 Indian Railways is all set to roll out its new train – the "Vande Metro" for intercity travel with an operational speed of 130 kmph. pic.twitter.com/0Ozwoecb2N
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) June 14, 2024
नजदीकी शहरों के बीच-
यह 100 से 250 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों के बीच में चलाई जाएगी, यानी दिल्ली से मथुरा और आगरा समेत अन्य नजदीकी शहरों के बीच में यह ट्रेन चलाई जाएंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में पिछले साल फरवरी 2023 में ही इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा की थी। वंदे मेट्रो की खास बात यह है कि इसके लिए अलग से इंजन की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें बोगियों में ही इंजन लगा होता है। सभी कोच पूरी तरह से एयर कंडीशनर्ड होंगे और डस्त फ्री भी होंगे।
ये भी पढ़ें- क्या नीतीश कुमार एनडीए को कहने जा रहे हैं बाय-बाय? जानें क्या है इनसाइड स्टोरी
यात्रियों के बैठने की तैयारी-
हर बोगी में सौ यात्रियों के बैठने की तैयारी की गई है। इसके अलावा खड़े होकर यात्रा करने वाले सभी लोगों के लिए अलग बोगी लगाई जाएंगी। जिसमें 200 यात्री आराम से आ पाएंगे। रेलवे ने जुलाई में बोगियों का ट्रायल करने की योजना बनाई है। जिसके बाद इन्हें ट्रैक पर उतर जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने इन ट्रेनों को देश के 124 शहरों में चलने की तैयारी की है। जिसमें कानपुर-आगरा, मथुरा, लखनऊ, दिल्ली-मथुरा, भुवनेश्वर-बालेश्वर, तिरुपति-चेन्नई जैसे प्रमुख शहर शामिल है। रेलवे शुरुआत में 12 वंदे मेट्रो चलाएगा, हर ट्रेन में 12 कोच मौजूद होंगे।
ये भी पढ़ें- जल्द गिरेगी मोदी सरकार, कार्यकाल पूरा नहीं… कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्योंं कहा?