NEET Paper Leak: हाल ही में नीट पेपर लीक मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है, अभी तक इस मामले में जितनी भी जानकारी मिली है, उससे यह तो साफ हो चुका है कि पेपर लीक कैसे हुआ है। इसमें एक कैंडीडेट्स से 30 से 35 लख रुपए तक लिए गए हैं। उन अभ्यार्थियों को रखने के लिए सरकारी गेस्ट हाउस का भी इस्तेमाल हुआ है। बिहार में सामने आया है कि इसके पीछे जो गिरोह सक्रिय था, उसने इन अभ्यार्थियों को रोकने के लिए पटना में NHAI के गेस्ट हाउस में बुकिंग की थी। छात्रों ने लाखों रुपए लेने के बाद उन्हें परीक्षा से एक दिन पहले न सिर्फ प्रश्न पत्र दिए गए, बल्कि इन तमाम प्रश्नों के उत्तर भी रटवा दिए गए और यह सारा खेल गेस्ट हाउस का कमरा नंबर 404 में हुआ।
पुलिस के सामने अपनी गलती कबूली-
समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के मुताबिक, बिहार पुलिस ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें 5 अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने इस गिरोह को पैसे देकर पहले ही नेट का क्वेश्चन पेपर ले लिया था। इस मामले में गिरफ्तार एक अभ्यर्थी ने पुलिस के सामने अपनी गलती कबूली है और अनुराग नाम के एक अभ्यर्थी ने यह माना है कि उसे परीक्षा के लिए पहले से ही क्वेश्चन पेपर दिया गया था और यह सवाल भी अगले दिन परीक्षा में पूछे गए हैं। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में मास्टरमाइंड सिकंदर ने अपने साले की पत्नी रीना यादव को बेटे अनुराग यादव को गेस्ट हाउस में रुकवाया था।
NHAI के गेस्ट हाउस में खेल-
बिहार पुलिस के मुताबिक पटना में मौजूद NHAI के गेस्ट हाउस में मौजूद कमरा नंबर 404 में बहुत से अभ्यर्थियों को ही प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि गेस्ट हाउस में इन अभ्यर्थियों को रखवाले के लिए एक मंत्री ने लेटर लिखा था। मंत्री के द्वारा लिखे गए इस लेटर में संख्या 440 के आधार पर बनाते हुए, इन लोगों को कमरा दिया गया था। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है।
सॉल्वर गैंग-
जानकारी के मुताबिक, सॉल्वर गैंग ने सभी अभ्यर्थियों के रुकने की व्यवस्था करवाई थी, बिहार पुलिस ने का कहनै है कि क्षेत्र की सॉल्वर गैंग से जिन बच्चों ने संपर्क किया था, उनसे इस गेंग ने 35 से 40 लाख रुपए लिए थे। पुलिस को पटना के एक कॉलोनी में ऐसे कई दर्जन एटीएम कार्ड और पुराने चेक मिलें, जिसमें इस कांड में शामिल गिरोह के सदस्यों के नाम पर जारी हैं। बिहार पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और इसमें पांच अभ्यर्थी है।
ये भी पढ़ें- NEET Exam 2024: क्या नीट का रिज़ल्ट होगा रद्द? दोबारा होगी परीक्षा..
कब हुई थी शिकायत-
सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक को लेकर सुनवाई होनी है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका खुलासा बिहार में हुआ था। इस मामले में पहली बार फिर 5 मई को शास्त्री नगर थाने में शिकायत की गई थी। फिर आईपीसी की धारा 407, 408 और 120 के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद बिहार के बहुत से राज्यों में छापेमारी हुई और 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच आगे बढ़ी और बिहार पुलिस ने आर्थिक अपराध इकाई की एक टीम का गठन किया।
ये भी पढ़ें- NEET के दोबारा पेपर से क्यों खुश नहीं हैं छात्र? क्या छात्रों के साथ NTA…