Hathras Haadsa: कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भयानक हादसा हुआ था, जिसमें भगदड़ के चलते 121 लोगों की मौत हो गई। सत्संग के आयोजक समेत बाबा से जुड़े बहुत से लोगों से गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं बाब अभी भी फरार है। दूसरी और बाबा के वकील एपी सिंह ने एक अलग ही थ्योरी बना दी है। वकील का कहना है कि किसी ने ज़हरीला स्प्रे छिड़क दिया था, जिसके चलते भगदड़ मच गई। हाथरस की घटना के बाद से ही वकील एपी सिंह बाबा सूरजपाल के बचाव में बयान दे रहे हैं और उन्होंने दावा किया है कि बाबा और उनके सत्संग को एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है।
ज़हरीले पदार्थ वाले कैन (Hathras Haadsa)-
वकील एपी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया है कि बाबा की पापुलैरिटी बढ़ रही है, जिसके चलते बाबा के सत्संग के दौरान यह साज़िश रची गई। वकील का कहना है कि 2 जुलाई को हाथरस के सत्संग में कुछ लोगों ने भीड़ में जॉरीले पदार्थ वाले कैन को खोल दिया था, जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई। एपी सिंह का आरोप है कि 10 से 12 लोग जहरीले स्प्रे लेकर आए थे और वह स्प्रे छिड़क कर भाग गए, जो की एक प्री प्लान साज़िश थी।
SIT की टीम (Hathras Haadsa)-
एपी सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि वह लोग गाड़ी से तुरंत भाग गए। बाबा सूरजपाल के वकील ने इस केस की जांच कर रही, SIT की टीम से यह मांग की है कि मामले की जांच हो और पता लगाया जाए, की जहरीला स्प्रे कौन से लोग लेकर आए थे। एपी सिंह ने यह भी कहा है कि पुलिस घटना के पहले और बात का सीसीटीवी फुटेज भी चेक करें, क्योंकि स्प्रे किसने छिड़का था।
ये भी पढ़ें- केरल में इंसान का दिमाग खाने वाले वायरस ने ली बच्चों की जान, जानें यह कितना खतरनाक और बचाव…
हाथरस भगदड़ कांड मुख्य आरोपी-
ध्यान देने वाली बात यह है कि हाथरस भगदड़ कांड में 2 जुलाई को 121 लोगों की मौत हुई। यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया। वही सत्संग के आयोजक देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। देव प्रकाश मधुकर ही हाथरस का मुख्य आयोजक बताया जा रहा है, जो बाबा सूरजपाल का करीबी कहा जाता है। हादसे के बाद बाबा ने उसी से फोन पर लंबी बातचीत की। हादसे के बाद से ही मधुकर घर नहीं गया और उसके परिवार के सदस्य भी लापता थे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के 150 वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश को क्यों लिखा पत्र, जानें…